उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

खाई में गिरी कार का दो दिन बाद चला पता, दो की मौत

नैनीताल। 18 नवंबर की रात को खाई में गिरी कार का शुक्रवार सुबह पता चला। शुक्रवार सुबह तल्लीताल थाना पुलिस को नैनीताल-भवाली रोड पर खाई में दुर्घटनाग्रस्त कार के पड़े होने की सूचना तल्लीताल थाना पुलिस को दी। इस पर तल्लीताल थाना एवं ज्योलीकोट चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और भूमियाधार से करीब 100 मीटर आगे भवाली की ओर करीब 500 फिट गहरी खाई में गिरी कार के पास जाकर जांच शुरू की। जांच में खाई में सेंट्रो कार संख्या यूए04ई-3330 और उसके आसपास तीन लोगों के शव प्राप्त हुए। पुलिस ने कड़ी मशक्कत से अभियान चलाकर शवों को खाई से बाहर निकाला।
ज्योलीकोट चौकी प्रभारी जोगा सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान शुभम कांडपाल पुत्र कैलाश कांडपाल निवासी कुसुमखेड़ा हल्द्वानी, 26 वर्षीय गिरीश जोशी पुत्र हरीश जोशी निवासी जग्गी हल्दूचौड़ एवं 28 वर्षीय गणेश पांडे पुत्र जयकिशन पांडे निवासी जग्गी हल्दूचौड़ के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि यह लोग दो दिन गत 18 नवंबर को एक शादी में शामिल होने के लिए सुयालबाड़ी गए थे और रात्रि नौ बजे सुयालबाड़ी से हल्द्वानी को लौटने के लिए निकले थे। तभी किसी वक्त यह दुर्घटना हुई होगी। उनसे संपर्क न होने पर परिजन तभी से उनकी तलाश कर रहे थे। उन्होंने पुलिस को भी इसकी सूचना दी थी। इधर, यह पता नहीं चल पा रहा है कि सुयालबाड़ी से हल्द्वानी जाते हुए वह भवाली से नैनीताल रोड पर क्यों आए होंगे, जबकि भवाली-भीमताल वाली सड़क हल्द्वानी के लिए नजदीक पड़ती है, और कुछ लोग भवाली-भूमियाधार ज्योलीकोट वाली सड़क से भी हल्द्वानी जाते हैं, पर नैनीताल के रास्ते कम ही लोग आते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0