दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नगरोटा हमले पर उच्चस्तरीय बैठक की जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजीत डोभाल, गृहमंत्री अमित शाह और विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला मौजूद रहे। बैठक में पाया गया कि आतंकवादी 26/11 की वर्षगांठ पर एक बड़े हमले की योजना बना रहे थे।
आतंकवादी जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक में जा रहे थे, जिसे पुलिस ने नगरोटा के पास एक टोल प्लाजा पर रोका जिस पर उनके बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी। गुरुवार सुबह को जम्मू-कश्मीर के जम्मू जिले के नगरोटा में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक ट्रक में जा रहे चार आतंकवादियों को मार गिराया था। मारे गए आतंकवादियों के पास से 11 एके-47 राइफल और पिस्तौल सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए थे। संभावना है कि वे बड़े आतंकी हमले की योजना बना रहे थे, शायद जिला-स्तरीय चुनावों को रोकने की कोशिश थी।