उत्तराखंडकोरोना वायरस अपडेटगढ़वालदेहरादून
कोविड-19 से जंग जीते 388 मरीज
देहरादून। उत्तराखंड में कोविड संक्रमण में आज नए 386 मरीजां में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि 388 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। वहीं 6 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ा। प्रमुख जिलां की बात करें तो राजधानी दून में 137, हरिद्वार 35, नैनीताल 37, उधमसिंहनगर 25, पिथौरागढ़ में 37 आज मरीज मिले है। राज्य में 4133 केस एक्टिव है। अब तक 69693 मरीज पॉजिटिव पाए गए जिनमें से 63808 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 1133 मरीज अब तक दम तोड़ चुके हैं।