उत्तरकाशी। उत्तरकाशी पुलिस को एक शातिर साईबर अपराधी को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल हुई। जिसने स्कूटी बेचने के नाम पर एक व्यक्ति से 80 हजार रुपये की ठगी कर दी। ठगी का शिकार हुए युवक ने उत्तरकाशी पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। युवक का कहना है कि ठग द्वारा स्कूटी बेचने के नाम पर 80 हजार रुपये हड़प लिये। जिसको गंभीरता से लेते हुए एसपी पंकज भट्ट ने टीम का गठन कर त्वरित कार्यवाही के आदेश दिये। टीम द्वारा पड़ताल की गई, जिसमें ठग के पेटीएम अकाउंट की जानकारी जुटाकर 15531 रुपये होल्ड करा दिये। साथ ही पेटीएम के माध्यम से ठग के अन्य खातों की जानकारी भी जुटा ली गई। जांच पड़ताल कर टीम द्वारा ठग की लोकेशन को भी निकाल लिया गया, जिसके बाद पुलिस टीम ने ठग को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में ठग ने बताया कि वह पूर्व में भी ऐसे कार्य कर चुका है और लोगों को बेवकुफ बनाकर उनके खातों की डिटेल व अन्य तरीकों से पैसे अपने पेटीएम अकांउट में ट्रांसफर करता रहा है। गिरफ्तार हुए युवक ने अपना नाम मुश्ताक पुत्र मजीद निवासी साकीपुर न्याणा थाना गोविन्दगढ़ जिला अलवर बताया है।