उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊं

स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी: तीन क्लीनिक सहित एक ऑपरेशन कक्ष सील

रुद्रपुर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा झोलाछाप डॉक्टरों व अवैध रुप से चल रहे क्लीनिकों और अस्पतालों पर सख्त हो गया है। दिनेशपुर में छापेमारी के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीन झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक को सील किया है। वहीं भारत हॉस्पिटल में अनियमितता व सुविधायें न होने के चलते जुर्माना लगाने की बात कही है।
बता दें स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिलेभर में झोलाछाप डॉक्टरों व अवैध रुप से चल रहे क्लीनिकों एवं अल्ट्रासाउंड केंद्रो पर छापेमारी कर जांच की जा रही है। जिस क्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा गुरुवार को दिनेशपुर में छापेमारी की गई। जिसमें ललिता क्लीनिक का निरीक्षण किया गया, जहां डॉक्टर नहीं मिला। जिसके बाद उसे सील कर दिया। वहीं टीम द्वारा ज्योति डेंटल क्लीनिक में औचक निरीक्षण किया गया, जहां टीम ने पाया की मौजूद डॉक्टर के पास डिग्री नहीं है और क्लीनिक में फिजियोथैरेपी व डेंटल दोनों का उपचार किया जा रहा है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ज्योति डेंटल क्लीनिक में भी सील की कार्यवाही की। वहीं रॉय क्लीनिक में चेकिंग के दौरान पाया की डॉ. पी.के. राय बिना डिग्री के उपचार कर रहे हैं। जिसके चलते रॉय क्लीनिक को भी सील कर दिया। चेकिंग के क्रम में टीम भारत हॉस्पिटल जा पहुंची। जिसमें ऑपरेशन कक्ष मानकों के अनुरुप नहीं मिला। जिसके चलते ऑपरेशन कक्ष को सील कर दिया। साथ ही भारत हॉस्पिटल पर पचास हजार रुपये जुर्माना लगाने की भी बात कही। स्वास्थ्य विभाग की टीम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरेंद्र मलिक, जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी ऊधमसिंह नगर प्रदीप मेहर व अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
अअअ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0