उत्तराखंडक्राइमगढ़वालदेहरादून

फरार आरोपी फिर से चढ़ा पुलिस के हत्थे

देहरादून। थाना सहसपुर में मु0अ0सं0 312/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के आरोपी वहीद पुत्र मुहम्मद हसन निवासी बड़ा रामपुर थाना सहसपुर देहरादून को 163 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद आरोपी को न्यायालय देहरादून के समक्ष पेश कर जब आरोपी वहीद को जिला कारागार सुद्धोवाला लेकर पहुंचे तो सुद्धोवाला में कागजातों की चैकिंग के दौरान वहीद चकमा देकर जेल परिसर से पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया था, जिसकी पुलिस ने तलाश तत्कालिक शुरू की गई।
उक्त घटना की सूचना तत्काल उच्चाधिकारी को दी गयी। आरोपी वहीद के पुलिस अभिरक्षा से फरार हो जाने के सम्बन्ध में थाना प्रेमनगर देहरादून में मु0अ0सं0-176/2020 धारा 224 भादवि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी प्रेम नगर के निर्देशन में थाना सहसपुर पर अपर पुलिस अधीक्षक सुश्री रेखा यादव के नेतृत्व में फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमों चैकिंग आरम्भ कर दी। चैकिंग के दौरान पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा संभावित स्थानों सिंहनीवाला, सभ्भवाला, ढकरानी, लक्ष्मीपुर, सेलाकुई तथा बडा रामपुर क्षेत्र में आरोपी के रिश्तेदारों व जान-पहचान वाले लोगों सहित लगभग 300 घरों में जाकर सघन चैकिंग तथा पूछताछ की गयी। जनपद पुलिस व पीएसी बल द्वारा थाना प्रेम नगर सहसपुर थाना बसंत विहार पटेल नगर क्षेत्र की करीब 40 किलोमीटर दायरे में सघन कांबिंग की गई रात भर वाहनों की सघन चैकिंग के सहित आरोपी के सम्भावित स्थानों पर काम्बिंग व दबिश दी गयी। जिसके परिणाम आज फरार आरोपी वहीद पुत्र मुहम्मद हसन निवासी बड़ा रामपुर थाना सहसपुर को सहसपुर स्थित गन्ने के खेतों से गिरफ्तार कर लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0