उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊं

कब्रिस्तान की जमीन खुर्द बुर्द, एसडीएम के माध्यम से भेजा ज्ञापन

काशीपुर। कब्रिस्तान की जमीन पर कमेटी के लोगों द्वारा अतिक्रमण कर उस पर कब्जा कर खुर्द बुर्द करने का आरोप लगाते हुए मुस्लिम समाज के लोगों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्तयार अब्बास नकबी के नाम एक ज्ञापन सौंप मामले में कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
मुस्लिम समाज के दर्जनों लोगों ने आज एसडीएम कार्यालय पहुंच अल्प संख्यक कल्याण मंत्री दिल्ली सरकार मुख्तयार अब्बास नकबी के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि मानपुर रोड पर दोनों ओर कब्रिस्तान है। कमेटी के सदर नूर हसन नूरा व अन्य लोगों ने कब्रिस्तान की जमीन पर इण्टर कालेज के नाम पर प्रस्ताव बना उक्त भूमि का खुर्द बुर्द करने की नियत से बीते रोज प्रयास किया गया। जिससे मुस्लिम समाज के लोगों में रोष व्याप्त है। ज्ञापन में कहा कि शरई रूप से कब्रिस्तान की जमीन पर किसी भी प्रकार का निर्माण अथवा व्यवसायिक कार्य नहीं किया जा सकता किन्तु मौजूद कमेटी शहर के अन्य लोगों के साथ नौगजा कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा करने के प्रयास में लगे हुए हैं। कहा कि उक्त कमेटी द्वारा वर्ष 2016 में अतिक्रमण करने का प्रयास किया गया था। परंतु उस समय मुस्लिम समाज के विरोध व तत्कालीन उपजिलाधिकारी के अतिक्रमण पर रोक लगा दी थी। कमेटी के लोगों द्वारा फिर से कब्रिस्तान की जमीन को खुर्द बुर्द करने का प्रयास किया जा रहा। लोगों ने जमीन को खुर्द बुर्द करने से रोके जाने व दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में पूर्व चैयरमेन शमशुद्दीन, शफीक अंसारी, अब्दुल शकील एड., डा. एमए राहुल, मौ. हनीफ, मौ. इलियास भारती, मौ. कमर, नवी अहमद, रईस अहमद आदि दर्जनों मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0