आमने-सामने की टक्कर में दो ट्रक में लगी आग
सितारगंज। ऊधमसिंहनगर जिले के सितारगंज क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 74 भिटौरा मोड़ किच्छा रोड पर देर रात दो ट्रकों की जोरदार भिड़ंत होने से दोनों ट्रकों में भीषण आग लग गई जिससे दोनों ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। दोनों ट्रक में आमने सामने से हुई इस भिड़ंत में दोनों ही ट्रकों में से एक में अनाज तो दूसरे में मवेशियों के लिए चारा भरा हुआ था। जिस कारण दोनों ट्रकों की भिड़ंत होते ही दोनों ही ट्रकों में भयंकर आग लग गई। दोनों ट्रक घटनास्थल पर ही धू-धू कर जलने लगे। ट्रक जलने की सूचना स्थानीय लोगो ने सितारगंज दमकल विभाग को दी। जिस पर दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुँच दोनों ट्रक की आग पर काबू पाया।
लेकिन दमकल विभाग के आग बुझाने तक दोनों ट्रकों में लगी आग ने बेहद नुकसान कर दिया था। वही दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार किच्छा रोड पर दो ट्रकों में आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने आकर आग पर काबू पाया है। एक ट्रक पर अनाज तो दूसरे में पशु आहार लदा हुआ था, जबकि आग लगने के बाद एक ट्रक के ड्राइवर के पैर जल गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, जबकि दूसरा ड्राइवर सुरक्षित है।वही आग लगने वाले ट्रकों में एक ट्रक सितारगंज का ही बताया जा रहा है।