पेंसिलवेनिया कन्वेंशन सेंटर पर हमले की आशंका, साजिश की जांच में जुटी पुलिस
वाशिंगटन, एजेंसी। राष्ट्रपति चुनाव में शुरू हुए विवादों के बीच पेंसिलवेनिया कन्वेंशन सेंटर पर हमले की बात पुलिस के समक्ष आई है। फीलाडेल्फिया पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि वे शहर के पेंसिलवेनिया कन्वेंशन सेंटर पर हमले की कथित साजिश की जांच कर रहे हैं। बता दें कि पेंसिलवेनिया कन्वेंशन सेंटर पर वोटो की गिनती का काम चल रहा है। एहतियात के तौर पर यहां सुरक्षा और सख्त कर दी गई है। पुलिस ने हमले की बात उस वक्त कही है, जब एक संघीय न्यायाधीश ने फिलाडेल्फिया में मतगणना को रोकने के लिए गुरुवार को ट्रंप के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया था। हमले की बात को इससे जोड़ कर देखा जा रहा है। उधर, अमेरिकी पोस्टल सर्विस ने कहा है कि पेंसिलवेनिया में 17,00 मतपत्रों की पहचान की गई थी, इसे गुरुवार को चुनाव अधिकारियों के समक्ष पहुंचा दिया गया।
डेमोक्रेटिक प्रतिनिधि बिल पेस्क्रेल ने कहा है कि ट्रंप के चुनावी अभियान के दौरान व्हाइट हाउस के बेजा इस्तेमाल की शिकायत की जांच शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि यूएस ऑफिस ऑफ स्पेशल काउंसिल ने इन आरोपों की जांच शुरू कर दी है। पेस्क्रेल ने कहा कि ट्रंप ने ऐसा करके संघीय कानून का उल्लंघन किया है। बता दें कि चुनाव के दौरान डेमोक्रेटिक पार्टी ने राष्ट्रपति ट्रंप पर व्हाइट हाउस के इस्तेमाल की शिकायत की थी। खुद डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन ने राष्ट्रपति ट्रंप पर सार्वजनिक रूप से व्हाइट हाउस के इस्तेमाल के आरोप लगाए थे।