यूपी विधानसभा उपचुनाव : उन्नाव की बांगरमऊ सीट कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू
रिपोर्ट-शादाब अली
उन्नाव। उन्नाव की बांगरमऊ सीट पर मतदान शुरू हो चुका है। चुनावी मैदान में प्रमुख सियासी दलों समेत 10 प्रत्याशी ताल ठोक रहे हैं। इस सीट पर लड़ाई प्रमुख दलों के बीच ही मानी जा रही है। हालांकि चुनाव मैदान में उतरे सभी छोटे बड़े सियासी दल अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। डीएम रवींद्र कुमार ने उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि बढ़ चढ़ कर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। एसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अतिसंवेदनशील ,संवेदनशील बूथों पर कड़ी निगरानी की गई है। किसी भी तरह की अराजकता फैलाने की कोशिश करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने मतदाताओं को भरोसा दिलाया है कि निर्भीक होकर बूथों पर पहुंचे तथा अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
3.43 लाख मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग
उपचुनाव में भाजपा, सपा, बसपा कांग्रेस समेत 10 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। प्रत्याशियों के भाग्य का फैलसा साढ़े तीन लाख मतदाताओं के हांथ में है।कुल मतदाताओं में से 187397 पुरुष मतदाता हैं। 105580 महिला मतदाता हैं। इसके अलावा 31 मतदाता ट्रांसजेंडर हैं।
ये प्रत्याशी हैं मैदान में
आरती बाजपेयी – कांग्रेस
श्रीकांत कटियार- भाजपा
सुरेश कुमार पाल- सपा
महेस कुमार पाल- बसपा
उमर खॉ -नागरिक एकता पार्टी
रामकरण -भारतीय वंचित पार्टी
रामप्रकाश-राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी
आशुतोष पांडेय -मेरा अधिकार राष्ट्रीय दल
महेंद्र कुमार-निर्दल
मोहम्मद सब्बन-निर्दल
बांगरमऊ तहसील में बनाया कंट्रोल रूमः- चुनावी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए बांगरमऊ तहसील में कंट्रोल रुम बनाया गया है। नगर मजिस्ट्रेट चंदन पटेल को यहां का प्रभारी बनाया गया है।