कोरोना बलास्ट: आज उत्तराखंड़ मे 1391 कोरोना मरीज सामने आए, आंकड़ा 34 हजार पार
संवाददाता(देहरादून): उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि आज उत्तराखंड में 1391 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 34407 पहुंच चुका है। इनमें से 23085 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और इस वक्त उत्तराखंड में कुल मिलाकर 10739 एक्टिव केस हैं।ये एक दिन उत्तराखँड में सबसे ज्यादा संक्रमित हुए लोगों का रिकॉर्ड है। आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो आज चमोली जिले से 7, चंपावत जिले से 23, देहरादून जिले से 421, हरिद्वार जिले से 219, नैनीताल जिले से 226, पौड़ी गढ़वाल से 38, पिथौरागढ़ से 30, रुद्रप्रयाग जिले से 27, टिहरी गढ़वाल से 31, उधम सिंह नगर जिले से 318 और उत्तरकाशी जिले से 51 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड में कुल मिलाकर 438 लोगों की मौत भी हुई है। उधर स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट से साफ जाहिर है कि उत्तराखंड में कोरोनावायरस स्तर पर पहुंच चुका है इसलिए सावधान रहें और सुरक्षित रहें।
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 34407 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 882
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 385
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 562
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 590
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 8391
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 7180
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 4398
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 1187
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -718
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 520
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-1789
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 6419
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 1390