देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि उत्तराखंड में सभी स्टिंगों को अंजाम देने वाला कलाकार एक ही है। पूर्व सीएम निशंक से लेकर त्रिवेंद्र सिंह रावत तक स्टिंग करने वाले उमेश को भाजपा ने हमेशा गणेश मानकर वंदना की है।
कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से मुखातिब हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश में सारे स्टिंग एक ही कलाकार ने किये है। हरीश ने कहा कि जब निशंक के मुख्यमंत्री रहते पुलिस उमेश को खोज रही थी तो, भाजपा के ही एक बडे नेता ने उन्हे अपने घर में छुपाया हुआ था। मुझे से सवाल करने वाले बताए की उमेश के मुकदमें वापिस कराने की सिफारिश किसने की थी। भाजपा के लोगो ने हमेशा ही उमेश का बचाव किया है, भाजपा और उमेश के रिश्ते जगजाहिर है। कहा कि मेरे समय तो सिर्फ स्टिंग ही था, तब मेरा इस्तीफा मांगा जा रहा था। मेरे स्टिंग को एलईटी लगा कर दिखाया गया था, अब तो हाई कोर्ट एलईडी का बाप लगा कर कह रहा है कि यह भ्रष्टाचार का बाप हैं। अब भाजपाई बताए की त्रिवेंद्र का इस्तीफा कब दिला रहें हैं। एक सवाल के जवाब में कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने केवल सीएम के खीलाफ एफआईआर दर्ज करने पर रोक लगाई है। भ्रष्टाचार का मामला यथावत कायम है। हरदा ने दुखी मन से यह भी कहा कि राज्य की दशा-दिशा राजनेता नहीं स्टिंग बाज तय कर रहे हैं। कहा कि स्टिंग के सहारे मुझे बदनाम करने वाले भाजपाई अब उमेश पर सवाल उठा रहें है हम शुरू से कह रहे है कि स्टिंग की कलाकारियों से प्रदेश का भला नही होने वाला। भाजपा ने जिसे मोहरा बनाकर दूसरों को बदनाम करने की कौशिश की वही अब भाजपा को बेनकाब कर रहा है। कैबिनेट मंत्री हरक रावत को लेकर पूछे गये सवाल पर कहा कि यह भाजपा का अपना मामला हैं। हाल ही में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बयान को लेकर पूछे गये सवाल पर कहा कि अगर कांग्रेस के बागी भाजपा में एडजस्ट नही हो रहे है तो, हमारे यहा से ले जाते समय भाजपा को विचार करना चाहिए था। उन्होनें यह भी कहा कि लोकायुत्तफ़ को चुनाव का मुद्दा बना कर सत्ता में आने वाली भाजपा ने अब इस सवाल पर चुप्पी साध ली है।