संवाददाता(देहरादून) : राजधानी दून की ec रोड स्थित एक निजी अस्पताल में बतौर गार्ड तैनात व्यक्ति ने जमकर उत्पात मचाया। युवकों को पार्किंग से वाहन हटाने की बात कहने से लेकर पुलिस चौकी में जमकर उत्पात हुआ।क्या चौकी इंचार्ज क्या चीता सिपाही सभी के पसीने छूट गए।
मामला कुछ इस प्रकार है की ec रोड स्थित एक निजी अस्पताल में तैनात गार्ड जो कि एक्स सैन्य कर्मी बताया जाता है ने युवकों से वाहन हटाने की बात पर हुई मामूली बातचीत में हमला बोल दिया और गाली गलौज करने लगा।हंगामा देख मौके पर पुलिस जब आरोपी गार्ड को लेकर करणपुर चौकी आयी तो पुलिस कर्मियों से भी अभद्रता करने लगा।मेडिकल कराने को लिए जाने की बात पर वो लेट गया और लोगो को भला बुरा कहने लगा।पुलिस ने जैसे तैसे मेडिकल चलानी कार्रवाई कर पल्ला छुड़ा लिया।इंस्पेक्टर डालनवाला मणिभूषण श्रीवास्तव के मुताबिक आरोपी नशे में अभद्रता कर रहा था जरूरी कानूनी कारवाई की गई है।