डोईवाला–कुर्सी संभालते ही नगर पालिका अध्यक्ष ने सुनी समस्याएं…

ज्योती यादव, डोईवाला। डोईवाला नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने सोमवार से विधिवत अपने कार्यालय में बैठकर लोगों की समस्याओं का निधान शुरू कर दिया है पहले दिन 50 लोग उनके पास समस्याएं लेकर पहुंचे उन्होंने अधिकारियों को समस्या निदान के निर्देश जारी किए।
सोमवार को सुबह 11 बजे नगर पालिका के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी कार्यालय पहुंचे और लोगों की समस्याओं को सुनना शुरू कर दिया वार्ड एक से आई उषा कोठारी ने ड्रेनेज समस्या को बताया, वहीं कुछ लोगों ने परिवार रजिस्टर की नकल देने के लिए प्रभावी व्यवस्था बनाने के लिए अनुरोध किया ऐसे ही तमाम समस्याएं उनके समक्ष रखी गई, कुछ का उन्होंने तत्काल समाधान किया और कुछ अधिकारियों को निर्देशित किया।
नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि ठोस कार्य योजना बनाकर नगर विकास को किया जाएगा सीवर लाइन, पार्किंग जैसी सुविधाओं को मुहिया कराने के लिए वह प्रयासरत रहेंगे इसके लिए मुख्यमंत्री और शहरी विकास मंत्री से भी अनुरोध किया जाएगा कहा कि समस्याओं का निदान ही उनकी पहली प्राथमिकता में है। साथ ही नगर पालिका परिषद सभागार मे नगर पालिका अधिकारी,कर्मचारी के साथ बैठक की गई।
बैठक में सभी अधिकारी कर्मचारियों को आम जनमानस की शिकायतों का निस्तारण समय से करने हेतु निर्देश दिए,बैठक में नगर पालिका परिषद के तमाम अधिकारी और कर्मी मौजूद रहे।