डोईवाला नगर पालिका चुनाव के दौरान भाजपा को झटका, मंडल मीडिया प्रभारी ने दिया अपने पद से इस्तीफा….
डोईवाला नगर पालिका चुनाव के दौरान भाजपा को झटका, मंडल मीडिया प्रभारी ने दिया अपने पद से इस्तीफा....
ज्योति यादव डोईवाला। भाजपा मीडिया प्रभारी ने जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी को अपना इस्तीफा देते हुए कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी डोईवाला मंडल का मीडिया प्रभारी पद पर हूं और मैने हमेशा भारतीय जनता पार्टी के लिए तन मन से काम किया है,लेकिन डोईवाला मंडल के वरिष्ठ नेता मेरे खिलाफ जातीय राजनीति कर रहा है, कहा कि मुझे उसे पार्टी में नहीं रहना है जहां पर जातिवाद हावी हो।
कहा कि मैं मैदानी मूल का होने के कारण बार-बार मेरा अपमान हो रहा है मेरी अपनी भी कोई इज्जत है।कहा कि मुझे मंडल मीडिया प्रभारी पद की भारतीय जनता पार्टी तनख्वाह नहीं दे रही है जो मैं इतनी बात सहन करूं।इसीलिए मैं भारत गुप्ता डोईवाला मंडल मीडिया प्रभारी के साथ-साथ भाजपा की सदस्यता से भी त्यागपत्र दे रहा हूं। मेरा त्यागपत्र स्वीकार कर मुझे पदमुक्त करने की कृपा करें।
आपको बता दे कि पहले भी कई बार मीडिया प्रभारी भारत गुप्ता अपना इस्तीफा दे चुके हैं, लेकिन उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया था भाजपा मीडिया प्रभारी के इस्तीफा देने से डोईवाला में भाजपा को नुकसान उठाना पड़ सकता है। बाकी देखना यही होगा कि अबकी बार भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी मीडिया प्रभारी भारत गुप्ता का इस्तीफा स्वीकार करते हैं या नहीं…?