डोईवाला–निकाय चुनाव के आदर्श संहिता लागू प्रशासन ने कसी कमर…
डोईवाला–निकाय चुनाव के आदर्श संहिता लागू प्रशासन ने कसी कमर...
ज्योती यादव, डोईवाला। स्थानीय निकाय चुनाव के लिए सोमवार को आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के साथ प्रशासन ने चुनावी तैयारी को तेज कर दिया है नगर पालिका और तहसील प्रशासन की ओर से आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं निकाय चुनाव के लिए 23 जनवरी की तिथि घोषित होते ही सर गर्मियां बढ़ गई है नगर पालिका और तहसील प्रशासन आचार संहिता का पालन करने के लिए सक्रिय हो गया है नगर के मुख्य बाजारों अन्य स्थानों से सरकारी योजनाओं और राजनीतिक दलों के पोस्टर बैनर हटाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
आचार संहिता लागू होने के बाद में कोई नए निर्माण नहीं किया जा सकेंगे और ना ही कोई घोषणा हो सकेगी इसके अलावा कोई भी बैठक और सभा बिना अनुमति के आयोजित नहीं की जा सकेंगी वहीं चुनाव कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्रों की बिक्री और जमा करने के लिए तहसील में ही व्यवस्थाओं को बनाया जा रहा है।
उपजिला अधिकारी अपर्णा ढौंडियाल ने बताया कि चुनाव के लिए व्यवस्थाओं को बनाया जा रहा है आचार संहिता लागू हो गई है घोषित तिथि के अनुरूप नामांकन पत्रों की बिक्री और जमा करने के लिए व्यवस्थाओं को बनाया जा रहा है।