निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी में घमासान, अध्यक्ष पद के लिए रायसुमारी में सामने आए दर्जनों दावेदार…
निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी में घमासान, अध्यक्ष पद के लिए रायसुमारी में सामने आए दर्जनों दावेदार...
ज्योती यादव, डोईवाला। उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर सर गर्मियां तेज हो चुकी हैं आरक्षण सूची जारी होने के बाद भाजपा नेताओं में देखी गई नाराजगी के अलावा अब दावेदारों की होड़ भी पार्टी के लिए नई चुनौती बनती जा रही है। शुक्रवार को अध्यक्ष पद के लिए कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की गई जिसमें कई दिग्गज नेताओं ने अपना मजबूत दावा प्रस्तुत किया। डोईवाला के नुन्नावाला रोड पर स्थित एक वेडिंग पॉइंट में सुबह 11:00 से अध्यक्ष पद के लिए राय शुमारी शुरू हुई जिसमें वर्तमान मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, पूर्व मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल,युवा नेता विक्रम सिंह नेगी, दिनेश सजवान, मनीष नैथानी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख नगीना रानी,संजीव सैनी, पुरुषोत्तम डोभाल,ईश्वर चंद्र अग्रवाल, ममता नयाल, सुषमा चौधरी समेत 20 दावेदार अध्यक्ष पद के लिए अपना दावा प्रस्तुत करने पहुंचे खबर लिखे जाने तक राय शुमारी चल रही थी
आपको बता दे की 15 साल बाद डोईवाला निकाय सीट सामान्य हुई है इसके बाद से टिकट के लिए घमासान शुरू हो चुका है डोईवाला में 60000 मतदाता है जो नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव करेंगे प्रत्याशियों ने अपने अकाउंट की परिक्रमा के साथ जनता के बीच में भी अपनी सक्रियता बढ़ा रखी है। भाजपा हाई कमान की ओर से हालांकि अभी किसी भी प्रकार के कोई संकेत अभी तक नहीं दिए गए हैं बस यही कहा जा रहा है की राय शुमारी के बाद ही पार्टी हाई कमान निर्णय लेगा। नगर पालिका चुनाव की तिथि अभी सामने नहीं आई है जैसे ही सामने आएगी राजनीतिक दलों में गतिविधियां तेज हो जाएगी।