ज्योती यादव, डोईवाला। उत्तराखंड में जल्द होने वाले नगर पालिका नगर निगम चुनाव को देखते हुए बहुजन समाज पार्टी डोईवाला ने भी सक्रियता दिखानी शुरू कर दी है बहुजन समाज पार्टी डोईवाला विधानसभा के अध्यक्ष पूर्व सभासद गोपाल शर्मा ने बताया कि जल्द ही उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव होने हैं जिसकी तैयारी को लेकर सभी कार्यकर्ता जुट गए है घर घर जाकर लोगो से उनकी समस्याओं को सुन रहे है और उनसे पार्टी को समर्थन देने की बात कर रहे है।
उन्होंने बताया कि बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के निर्देश अनुसार डाईवाला नगर पालिका के 20 के 20 वार्डो से लेकर अध्यक्ष तक का चुनाव पार्टी पूरी ताकत के साथ लड़ेगी कई वार्ड के प्रत्याशियों का चयन लगभग फाइनल हो चुका है कार्यकर्ता घर-घर जाकर छोटी-छोटी बैठकों का आयोजन कर रहे हैं कई सीटों पर महिला प्रत्याशियों के चयन हो चुके हैं सरकार द्वारा चुनाव की घोषणा होने के बाद सभी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा प्रदेश नेतृत्व से वार्ता करने के बाद हो जाएगी बस इंतजार है आरक्षण का सरकार किस प्रकार से आरक्षण करती है अध्यक्ष का चुनाव भी पार्टी पूरी ताकत के साथ लड़ेगी महिला सीट हो या सामान्य सभी सीटों पर पार्टी पूरी ताकत से अपने प्रत्यासी को उतारेगी।