सिद्ध होने की आवश्यकता नहीं है शुद्ध होने की जरूरत है – कथा व्यास आदित्यानंद महाराज, श्री राम कथा का तीसरा दिन, लोगों को अच्छे कर्म के प्रति किया जागरूक…
सिद्ध होने की आवश्यकता नहीं है शुद्ध होने की जरूरत है - कथा व्यास आदित्यानंद महाराज, श्री राम कथा का तीसरा दिन, लोगों को अच्छे कर्म के प्रति किया जागरूक...
ज्योती यादव,डोईवाला। बद्रीश कॉलोनी प्रेम नगर बाजार में श्री कृष्णा आनंद धाम चैरिटेबल ट्रस्ट देहरादून के तत्वाधान में चल रही राम कथा ज्ञान अमृत के तीसरे दिन कथावाचक आदित्यानंद महाराज ने शिव विवाह और उससे संबंधित कई और प्रसंग का वर्णन कर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया! कहां कि राम कथा का आनंद तभी है जब वक्ता और श्रोता दोनों सुर,लय, ताल मिलाकर कथा का रसपान करें! कहां कि प्रेम प्रकट हो जाए तो परमात्मा खुद प्रकट हो जाएंगे कहां कि सिद्ध होने की आवश्यकता नहीं है शुद्ध होने की जरूरत है। भगवान के सीसीटीवी कैमरे से हमेशा डर कर रहना चाहिए उनका कैमरा हर जगह लगा है जिससे हमारे अच्छे बुरे सारे कर्म रिकॉर्ड हो जाते हैं इसलिए अपने कर्म पर हमेशा ध्यान रखिए।
कथा श्रवण करने वालों में समाजसेवी राजवीर खत्री,स्मिता खंडूरी,सरोजिनी रावत, सुनीता बलोदी, रेखा खंडूरी, रवि गोयल, मीना काला,गीता, बसंती देवी बेलवाल, अजेंद्र सिंह रावत, श्रेष्ठा,लता गुसाई, हरिशचंद्र पुन्न, रश्मि देवराडी, हेमा रावत, केशव दत्त बेलवाल, माया जायसवाल आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।