ज्योती यादव,डोईवाला । लच्छीवाला टोल प्लाज़ा के पास सड़क पर अचानक आठ से दस फीट लंबा अजगर दिखाई देने से लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम के सदस्यों ने कुशलतापूर्वक सांप को सुरक्षित पकड़ लिया और उसे बिना किसी नुकसान के पास के जंगल में छोड़ दिया।
वन क्षेत्राधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया कि एक विशालकाय अजगर टोल प्लाजा के पास देखा गया। जिसको वन कर्मियों ने सुरक्षित पकड़ लिया और जंगल के अंदर छोड़ दिया।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा की इस तरह की स्थितियों में घबराएं नहीं और तुरंत वन विभाग को सूचित करें ताकि वन्यजीवों को सुरक्षित बचाया जा सके। इस दौरान राकेश, रजत और सीमा आदि मोजूद रहे।