ज्योती यादव,डोईवाला। शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ. डीपी भट्ट ने खेल के महत्व पर प्रकाश डाला एवं उन्होने बताया कि खेल छात्र जीवन को अनुशासित बनाता है तथा छात्रों में टीम भावना विकसित करता है,इसलिए सभी को खेल में रुचि रखनी चाहिए।
इस अवसर पर क्रीड़ा विभाग प्रभारी डॉ पूनम रावत द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों के लिए राष्ट्रीय खेल दिवस पर भाषण प्रतियोगिता अयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्रों ने प्रतिभाग किया। डॉ. इंदिरा जुगरान, डॉ अनिल कुमार, डॉ रेखा नौटियाल तथा डॉ. संगीता रावत निर्णायक रहे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनुजा, बीए I सेम, द्वितीया स्थान कोमल, बीए सेम तथा तृतीया स्थान विपिन बीए सेम ने प्राप्त किया।