ज्योती यादव,डोईवाला। प्रेमनगर बाजार मे पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी के नेतृत्व में तीज महोत्सव का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में पहुंची मुख्य अतिथि महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री गीता रावत और विशिष्ट अतिथि बाल संरक्षण आयोग की पूर्व अध्यक्ष सीमा नेगी ने “एक पेड़ मां के नाम ” लगाकर और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि गीता रावत ने कहा कि महिलाए ही त्यौहार और संस्कृति को आगे बढ़ा सकती हैं हमारे संस्कृति और त्योहार को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न संस्थाएं काम कर रही हैं इस तरह के आयोजनों से नई पीढ़ी को भी बहुत कुछ सीखने को मिलता है।
बाल संरक्षण आयोग के पूर्व अध्यक्ष सीमा नेगी और महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कविता शाह ने कहा कि तीज त्यौहार आमजन में प्रेम, प्यार सद्भावना और भाईचारे के रंग भरता है यह हमारे देश की सभ्यता, संस्कृति,परंपरा और मानवीय मूल्यो के परिचालक है हमारी संस्कृति सभ्यता ही विरासत है।
कार्यक्रम के माध्यम से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सोनी राजपूत के सर पर तीज क्वीन का ताज सजा, दूसरे स्थान पर आरती अहलूवालिया और तीसरे स्थान पर विदुषी शर्मा रही।
कुर्सी दौड़ में कोमल और दूसरे स्थान पर सुनीता बलोदी रही, नृत्य प्रतियोगिता में बीना प्रथम,विदुषी द्वितीय, पूजा शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
गायन प्रतियोगिता में कौशांबी बहुगुणा प्रथम, ममता देवी द्वितीय,रीना चौहान तृतीय स्थान पर रही। साड़ी प्रतियोगिता में विदुषी प्रथम और पारुल द्वितीय स्थान पर रही।
सुषमा चौधरी और रागनी जोहरी ने कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका निभाई।
कार्यक्रम संयोजक पूर्व ब्लॉक प्रमुख नगीना रानी ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि तीज महोत्सव पुरानी संस्कृति और परंपराओ का प्रतीक है।
कार्यक्रम मे जिला मंत्री उषा कोठारी, चंद्रकांता ध्यानी,राममूर्ति ताई, पूनम तोमर, पूजा कश्यप, मंजू नेगी, कौशांबी बहुगुणा, रीना चौहान,आरती अहलूवालिया,सुचिता रावत कुसुम सिद्धू, भावना लोधी,गीतांजलि रावत, पूनम देवी, हौसला पवार, माया अधिकारी, कृष्णा तड़ियाल,मीना काला आदि महिलाएं मौजूद रही।