ज्योती यादव,डोईवाला । श्रद्धालुओं की ओर से घमंडपुर रानीपोखरी में आयोजित महाशिवपुराण ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ! कलश यात्रा का प्रारंभ प्राचीन चंद्रमौलेश्वर महादेव मंदिर से होते हुए ग्रामीण इलाकों से होती हुई कलश यात्रा का शिव महापुराण यज्ञ स्थल वैष्णो माता मंदिर पर समापन हुआ।
कथा व्यास आदित्यानंद महाराज ने पहले दिन की कथा श्रावण कराते श्रद्धालुओं से भगवान शिव की महिमा का व्याख्यान करते हुए कहा कि शिव पुराण की कथा आव्हान करते रहने से जीवन को सुखमय होता है। शिव पुराण की कथा हमें जीवन जीने की कला सिखाती है उन्होंने कहा कि भगवान को अपने भक्तों को तलाश करने में समय नहीं लगता है वह किसी न किसी रूप में उनके पास तक पहुंच जाते हैं इसलिए 9 दिनों तक इस पावन धरती पर हो रही श्री शिव महापुराण की कथा में पूरी तरह से लीन हो जाए, 9 दिनों तक यदि हम तन, मन और चित्त में भक्ति में डूब जाए तो समझना भगवान शिव की कृपा हो गई है कथा श्रवण करने वालों में मुकेश त्यागी, जमुना त्यागी, रीता देवी, कुमकुम देवी,ऋषभ,मीनू शुक्ला, रेखा गुप्ता, शकुंतला देवी, सुशीला देवी,किरण और काजल आदि श्रद्धालु मौजूद है।