ज्योती यादव,डोईवाला। डोईवाला कांग्रेस ने विश्व सनातन धर्म की आस्था के केन्द्र श्री केदारनाथ ज्योतिर्लिंग के साथ छेड़छाड़ किए जाने के विरोध में जोरदार नारेबाजी करते हुए डोईवाला चौक पर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया।
कांग्रेस परवादून जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा, प्रदेश सरकार ने समस्त हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है, जिसका विरोध स्वयं ज्योतिष्पीठ के श्री शंकराचार्य जी ने भी किया है।
उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं केदारनाथ धाम से लाई शिलापट के साथ दिल्ली में मंदिर के स्थापना कार्यक्रम में शामिल होते हैं और अब जनता का विरोध देखते हुए बैकफुट पर आ रहे हैं। उत्तराखंड की जनता नई दिल्ली में श्री केदारनाथ धाम की प्रतिकृति के रूप में निजी मंदिर की स्थापना किए जाने का विरोध करती है । भाजपा सरकार जनता की आवाज सुनना नहीं चाहती।
पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी व प्रदेश सचिव सागर मनवाल ने कहा, नई दिल्ली में केदारनाथ शिला ले जाकर सदियों पुरानी वैदिक एवं सनातन परम्पराओं को तोड़ते हुए मन्दिर के नाम पर ज्योतिर्लिंग की स्थापना करके समस्त हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है।
डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष करतार नेगी व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि भाजपा सरकार के इस कृत्य को सनातन धर्म में आस्था रखने वाला कोई भी हिन्दू बर्दाश्त नहीं करेगा।
डोईवाला गन्ना समिति अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर जन-जन का साथ जुटाएगी और भाजपा के सनातन विरोधी एजेंडे का पर्दाफाश करेगी।
इस दौरान परवादून कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल, पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी,डोईवाला गन्ना समिति अध्यक्ष मनोज नौटियाल,कांग्रेस प्रदेश सचिव सागर मनवाल,डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष करतार नेगी,डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र भट्ट,कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद कपरूवाण शास्त्री,लच्छीवाला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गौरव मल्होत्रा,कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुनील बर्मन,राजवीर खत्री,सुनील सैनी,कांग्रेस जिला महासचिव राहुल सैनी,स्वतंत्र बिष्ट,देवराज सावन,संजय खत्री,कादिर अली,युवा कांग्रेस विधानसभा अध्य्क्ष सावन राठौर ,एनएसयूआई पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता आरिफ अली,बलविंदर सिंह बिंदा,विमल गोला,महिपाल रावत ,शेर सिंह सक्सेना,शुभम काम्बोज,संजीव भट्ट,इलियास अली,उस्मान,आशीष राणा, साकिर हुसैन,रईस अहमद,चंद्र प्रकाश काला आदि उपस्थित रहे ।