उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

कांग्रेस सदस्य आजाद अली ने बताया “ऑपरेशन सत्य” हम सभी के लिए है एक अनोखी पहल

संवाददाता(देहरादून) : “ऑपरेशन सत्य” के तहत जो भी मसले सामने आ रहे है। इससे कही न कही हमारे राज्य में नशे की लत का पूर्ण तरह प्रयोग बंद होगा। साथ ही लोग अपने कामों की तरफ ज्यादा ध्यान देगें। दरअसल, शुक्रवार को दोपहर 3 बजे एक वेडिंग पाॅइंट में कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर कांग्रेस कमेटी के सदस्य आजाद अली को आमंत्रित किया गया।
कार्यक्रम की शुरूवात पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिग के पालन के साथ हुई।

इस कार्यक्रम में सहसपुर के सभी गणमान्य समाजसेवियों ने हिस्सा लिया जहां समाजसेवी और कांग्रेस नेता आजाद अली अतिथि मौजूद रहे कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस द्वारा चलाए जा रहे हैं ऑपरेशन सत्य के बारे में जनता को जागरूक करना मुख्य रूप से था कार्यक्रम में थाना प्रभारी सहसपुर नरेन्द्र गहलोत भी उपस्थित थे इस मौके पर समाजसेवी और कांग्रेस विशेष आमंत्रित सदस्य आजाद अली ने अपने संबोधन में आज के परिवेश में नशे की गिरफ्त में बढ़ते लगातार युवा पीढ़ी को लेकर चिंता जाहिर की

उन्होंने कहा की युवा पीढ़ी लगातार नशे की गिरफ्त में आती जा रही है जो एक बड़ी चिंता का विषय है और ऐसे में पुलिस द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सत्य से अवश्य युवाओं में जागरूकता बढ़ेगी और वह नशे से मुंह मोड़ कर काम कारोबार में अपना ध्यान लगाएंगे साथ ही घर परिवार में भी सुख शांति का माहौल बढ़ेगा आजाद अली ने कहा कि नशा लगातार युवाओं को खोखला करता जा रहा है और नशे की बढ़ती तलब की वजह से अपराधों में भी इजाफा होता है डीआईजी अरुण मोहन जोशी के द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सत्य मैं पुलिस द्वारा की जा रही है काउंसलिंग की तारीफ करते हुए मित्र पुलिस के कार्य की सराहना की ऑपरेशन सत्य के द्वारा नशा बेचने वालों को जहां गिरफ्तार किया जा रहा है वही नशे के आदी बन गए युवाओं को जागरुक कर नशा छोड़ने के लिए पुलिस लगातार प्रेरित कर रही है जो समाज के लिए एक बहुत अच्छा संदेश है आजाद अली ने पुलिस की इस पूरी कार्रवाई की भरपूर तारीफ की साथ ही वहां मौजूद सभी सम्मानित सदस्यों ने भी ऑपरेशन को पूरी तरह से स्वीकार किया और पुलिस के साथ कदम से कदम मिलाकर इस ऑपरेशन को कामयाब बनाने का भरोसा दिलाया व थाना प्रभारी नरेन्द्र गहलोत ने आये हुए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियो व समाज सेवियों को भरोसा दिलाया कि आप एक कदम बढ़ाएं पुलिस आपके है जिस पर आए हुए लोगो ने थाना प्रभारी नरेन्द्र गहलोत की काफ़ी तारीफ़ की।

इस मौके पर ईसाई समुदाय के धर्म गुरू पास्टर सुन्दर सिंह चौहान सिख समुदाय के धरमगुरु हरशरण जूनैजा मुख्य परबंधक गुरुद्वारा खुशहालपुर मुस्लिम धर्मगुरुओ में मौलाना मोहम्मद अली मौलाना अब्बास जी मौलाना अकबर, प्रधान सादिक अहमद, वार्ड मेंबर अनुज बंसल, उप प्रधान सहसपुर नसीम अहमद, नेता जी कमरूदीन, कारी अदबुल रहमान, ठेकेदार इस्लाम, समाजसेवी आलिम, पूर्व प्रधान आलम, प्रधान तनवीर, ग्राम प्रधान तासुम, मोहम्मद अमजद, जरीना वार्ड मेंबर राधिका जी सोबात सजवाण, वार्ड मेंबर कादिर मोइन खान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अब्दुल सत्तार, अब्दुल कादिर आदि मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0