उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

डोईवाला–समर कैंप के माध्यम से बच्चों को सिखाया पेड़– पौधों और पर्यावरण का महत्व…

डोईवाला–समर कैंप के माध्यम से बच्चों को सिखाया पेड़– पौधों और पर्यावरण का महत्व...

ज्योती यादव,डोईवाला। राजकीय पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय माजरी ग्रांट 1 में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लगाए गए सात दिवसीय समर कैंप के समापन पर छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। कैंप में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में आए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं पुरस्कृत किया।

मंगलवार को समर कैंप के समापन पर पोस्टर प्रतियोगिता में प्रशांत प्रथम, अभिशांत द्वितीय व सुजीत तृतीया आए। निबंध प्रतियोगिता में चंचल प्रथम, दीपू द्वितीय और चांदनी को तृतीया स्थान प्राप्त होने पर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि विनोद पाल द्वारा छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने कहा की हमें अपने पर्यावरण व पेड़ पौधों की देखभाल एवं रक्षा करनी चाहिए। प्रभारी स्कूल माजरी ग्रांट नरेंद्र सागर ने बताया की हमें अपनी शादी, जन्मदिन, मुड़न, पितृ पूजा आदि जैसे मौके पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए।

प्रधानाध्यापिका नीरा देवी ने कहा कि सरकार द्वारा चलाया गया इस तरह का कैंप बहुत ही सराहनीय है। इससे छात्र-छात्राएं प्रकृति के नजदीक आते हैं प्रकृति को बड़े नजदीक से देखकर उनसे प्रेरणा लेते हैं।

इस मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष ब्रजमोहन, प्रधानाध्यापिका नीरा, सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र कुमार, अनीता चौहान, उपमा शर्मा प्रीति, शशिबाला आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0