उत्तराखंड : हंस फाउंडेशन ने दिखाई स्वास्थ्य सेवाओं को हरी झंडी
संवाददाता(रुद्रप्रयाग) : हर किसी की मद्दत करना इतना आसान नही हैं कि किसी भी तरह से मदत की जाए। पर कुछ लोग मद्दत इस कदर करते हैं कि उनके लिए हमारे पास शब्दो का कोई अम्बार नही है। आपको बता दे हंस फाउंडेशन की तरफ से प्रतिनिधि के तौर पर आए समाजसेवी संजय शर्मा दरमोड़ा ने जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग और चिकित्साधिकारी को एंबुलेंस सौंपी।
इस मौके पर हंस फाउंडेशन की तरफ से प्रतिनिधि के तौर पर समाजसेवी संजय शर्मा दरमोड़ा मौजूद थे। उन्होंने जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग और चिकित्साधिकारी को एंबुलेंस सौंपी। समाजसेवी संजय शर्मा दरमोड़ा ने कहा कि हंस फाउंडेशन की प्रेरणास्त्रोत माता मंगला के जन्मदिवस के मौके पर रुद्रप्रयाग जिले को ये एंबुलेंस भेंट की गई है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में आपात स्थिति में लोगों को तुरंत सहायता देना संभव हो सकेगा। एंबुलेंस ना मिलने की वजह से किसी मरीज की जान नहीं जाएगी। उन्होंने बताया कि भोले महाराज और माता मंगला की तरफ से डेढ़ करोड़ की स्वास्थ्य सामग्री जिला अस्पताल को दी जा रही है। रुद्रप्रयाग की डीएम वंदना सिंह ने भी हंस फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों को सराहा।
उन्होंने कहा कि हंस फाउंडेशन की तरफ से पहले भी प्रशासन को हर संभव मदद दी गई है। सेवाओं को बेहतर बनाने में हंस फाउंडेशन का विशेष योगदान रहा। इनका फायदा भी लोगों को मिल रहा है। डीएम ने कहा कि हंस फाउंडेशन की तरफ से भेंट की गई एंबुलेंस की मदद से स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। एंबुलेंस में हर तरह की सुविधा मौजूद है। जिससे मरीजों को सही समय पर इलाज मिलेगा, ज्यादा से ज्यादा जानें बचाई जा सकेंगी। हंस फाउंडेशन का प्रयास है कि दूरस्थ इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारा जाए। आपको बता दें कि हंस फाउंडेशन की तरफ से जीवन रक्षक अभियान के तहत टिहरी, रुद्रप्रयाग और हरिद्वार समेत कई जिलों के अस्पतालों को एंबुलेंस भेंट की गई हैं।