ज्योती यादव, डोईवाला। शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उद्यमिता विकास योजना के अंतर्गत बारह दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके द्वितीय दिवस(22.3.24) पर विषय विशेषज्ञ अभिजीत सिंह द्वारा छात्रों को बिजनेस प्लानिंग पर विस्तृत जानकारी दी गई।उन्होंने उद्यमिता के प्रमुख मापदंडों के बारे में छात्रों को विस्तार पूर्वक बताया।
कार्यक्रम के तृतीय दिवस (23.3.24) पर विषय विशेषज्ञ दीपक चौहान द्वारा छात्रों को उद्यमिता हेतु प्रेरित करने के लिए बिजनेस मोटिवेशन पर लेक्चर दिया गया। उन्होनें किसी भी बिज़नेस के सफल तथा असफल होने के मुख्य करणों के बारे में बताया। उसके पश्चात छात्रों से उनके बिजनेस आइडिया पूछे गए तथा उन पर चर्चा की गई जिसमें छात्रों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय तथा सिपेट के छात्रो ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. त्रिभुवन खाली, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. राकेश भट्ट, डॉ. अंजलि वर्मा, डॉ. आशा रोंगाली, डॉ. संगीता रावत तथा सिपेट के शिक्षक जे.पी शर्मा तथा अंजना मिंज उपस्थित रहे।