ज्योति यादव,डोईवाला। भाजपा हरिद्वार लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में सभी मोर्चो और प्रकोष्ठो के पदाधिकारी से आह्वान किया कि राज्य की सभी सीटों पर लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करने के लिए कार्यकर्ताओं को कठिन परिश्रम करने की आवश्यकता है।
डोईवाला विधायक एवं विधानसभा चुनाव संयोजक बृजभूषण गैरोला ने बैठक मे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें लोकसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी को जीतने के लिए परिश्रम की प्रकाष्ठा के लिए तैयार रहना है ताकि उत्तराखंड की सभी लोकसभा सीटों पर लगातार तीसरी बार जीत दर्ज कर सके।
चुनाव में शक्ति केंद्र, बूथ अध्यक्ष और पन्ना प्रमुख को भूमिका रहती है प्रत्येक कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों पर मजबूती से काम करेंगे जिससे वोट प्रतिशत बढ़ सके, विधायक गैरोला ने लोकसभा क्षेत्र में चुनाव कार्यालय संचालन मीडिया और सोशल मीडिया सहित सभी मोर्चा प्रकोष्ठों की चुनाव में भूमिका को लेकर बैठक में उपस्थित पदाधिकारी से सुझाव भी लिए ।
विधानसभा चुनाव प्रभारी देवेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि बूथ प्रबंधन, रैलियो सभाओं और रोड शो की तैयारी पर विचार विमर्श किया गया उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यप्रणाली से प्रभावित है कहां की कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव में एकजुट होकर राज्य और केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी की योजनाओं की जानकारी दें। जिला महामंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी नये रिकॉर्ड के साथ जीतेगी,अमृत काल मे हमारी यह जीत 2047 के विकसित भारत की नींव रखने वाली होगी, इसलिए कार्यकर्ताओं को चुनाव पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
बैठक में विस्तारक अनूप सेमवाल, चुनाव सहसंयोजक दीवान सिंह रावत, डोईवाला मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, बालावाला मंडल अध्यक्ष प्रशांत खरोला, माजरी मंडल अध्यक्ष प्रताप सिंह बस्सी, रानी पोखरी मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख नगीना रानी, रुचि भट्ट,जिला मंत्री उषा कोठारी, विनय कंडवाल, पूर्व जिला मंत्री मनीष नैथानी, विक्रम नेगी,महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष आरती लखेड़ा,हृदय राम डोभाल, रीना चौहान,गीता सावन,संतोषी बहुगुणा, पुरुषोत्तम डोभाल,रविंद्र बेलवाल,अमित कुमार, हिमांशु राणा, नितिन कोठारी दिनेश सजवान,मंगल रौथाण,मनमोहन नौटियाल,हिमांशु भट्ट, प्रकाश कोठारी,सुशील जायसवाल, राजकुमार राज, रामकिशन ममता नयाल, संपूर्ण सिंह रावत, सुंदर लोधी, लच्छीराम लोधी, बख्तावर सिंह, मनोज शर्मा, सुरेश सैनी,सूरज पवार, सुभाष रावत, राजेंद्र मनवाल, विक्रम भंडारी, नवीन चौधरी, महेंद्र सिंह, रतन सिंह, रेखा थपलियाल, विजय भट्ट, वीरेंद्र पवार आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।