ज्योती यादव,डोईवाला। नगर कांग्रेस के अध्यक्ष करतार नेगी के नेतृत्व में डोईवाला नगर एवं ब्लॉक कांग्रेस द्वारा डोईवाला विधानसभा के समस्याओं को लेकर डोईवाला की नवनिर्मित तहसील भवन में राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया गया।
जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि डोईवाला में 100 बेड का अस्पताल का निर्माण किया जाय और ग्रामीण क्षेत्रों में सड़को का निर्माण किया ज़ाय।
नगर अध्यक्ष करतार नेगी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने घोषणा की थी कि सूर्यधार डैम से अठूरवाला के लोगों को पेयजल और सिंचाई का पानी दिया जाएगा जो कि अभी तक नहीं हो पाया अठूरवाला में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं है ।
जंगली और आवरा जानवरों से फसलों का नुक़सान हो रहा है जिसके लिये कोई कदम सरकार द्वारा नहीं उठाया गया।
मनोज नौटियाल ने कहा कि त्रिवेंद्र रावत द्वारा जिन सड़कों की घोषणा की गई थी धारकोट ,कुरियाल गावं वो अभी तक नहीं बनी वो अब किस मुँह से दोबारा वोट माँगेगे।
ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल, नगर अध्यक्ष करतार नेगी मनोज नौटियाल, ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, सागर मनवाल ,मुकेश प्रसाद ,गौरव मल्होत्रा ,साजिद अली ,राहुल सैनी .बालेन्द्र सजवाण, महिपाल रावत ,शाकिर अली ,महताब अली ,अफ़साना, उम्मेद बोरा ,सावन राठौर ,स्वतंत्र बिष्ट,बिमल गोला ,आशीष राणा अनूप चौहान अनिल कोठियाल ,बलवंत मनवाल ,अनुज कालरा ,मोहम्मद केफ,संजीव भट मुकेश चमोली सुभम् काम्बोज आदि कांग्रेस के कार्यकर्ता मोजूद रहे।