ज्योती यादव,डोईवाला। भाजपा चुनाव प्रबंध समिति ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी गतिविधियां तेज कर दी है। लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति से जुड़े कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण कार्यशाला भानियावाला में आयोजित की गई, जिसमें हरिद्वार लोकसभा सीट की चुनावी रणनीति पर चर्चा की गई
कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता प्रदेश संगठन महामंत्री अजय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं को दिए गये दायित्व को भली भाती निर्वाह करना है कहा कि कार्यकर्ताओं को बूथ और शक्ति केन्द्रो पर सक्रिय भागीदारी निभाकर भाजपा के वोटो की संख्या को बढ़ाना है, कमजोर बूथों को मजबूत रखना प्रत्येक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है।
डोईवाला विधायक एवं चुनाव प्रबंध समिति संयोजक बृजभूषण गैरोला और डोईवाला विधानसभा चुनाव प्रभारी देवेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि चुनाव प्रबंध समिति के माध्यम से सामूहिक रूप से लोकसभा चुनाव को गति प्रदान करना है कहा कि सभी मंडलों में बूथों पर पन्ना प्रमुख बनाए हैं जिसमें पन्ना प्रमुखों की अहम भूमिका रहेगी,कार्यकर्ता पन्ना प्रमुखों से समन्वय कर समीक्षा करे, तब जाकर मेरा बूथ, सबसे मजबूत धरातल पर उतरेगा,यही हमारी नैतिक जिम्मेदारी होगी।
ऋषिकेश चुनाव प्रभारी करन बोहरा व जिला अध्यक्ष रविंदर राणा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नियत और नीति दोनों है इसलिए जनता भाजपा की नीतियों से सहमत है बैठक में बूथ प्रबंधन, नामांकन सभा पर मंथन, रैलिया सभा, रोड शो और कार्यालय उद्घाटन की रूपरेखा पर भी चर्चा की गई।
बैठक में चुनाव समिति सहसंयोजक दीवान सिंह रावत, विस्तारक रूप,अनूप सेमवाल, जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल, रायपुर ब्लॉक प्रमुख ममता,मंडल अध्यक्ष, पूर्व जिला मंत्री मनीष नैथानी,अंकित बिजल्वान, रूचि भट्ट, सरिता जोशी,महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष आरती लखेड़ा, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नितिन कोठारी, ईश्वर रौथाण,रामकिशन अमित कुमार, रविंद्र बेलवाल,आदेश पवार,प्रताप सिंह बस्सी, अमित शाह,प्रशांत खरोला, विनय कंडवाल,अरुण शर्मा, पुरुषोत्तम डोभाल,दिनेश सजवान, राज कुमार राज,इसरार अहमद,विक्रम नेगी, हृदय राम डोभाल,मनमोहन नौटियाल, विनोद राणा, आशा सेमवाल, कुसुम शर्मा, राजेंद्र मनवाल,लच्छीराम लोधी, वीरेंद्र जिंदल,जसविंदर सिंह डाली,वीरेंद्र पंवार,विजय पंवार,आशीष कंडारी, रेखा थपलियाल, राजपाल आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।