ज्योती यादव,डोईवाला। फतेपुर मे प्रस्तावित स्टोन क्रेशर के खिलाफ़ क्षेत्रीय ग्रामीणों ने डोईवाला तहसील में प्रदर्शन
किया। कहा कि प्रस्तावित स्टोन क्रेशर कृषि के अलावा पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचाने का काम करेगा
बुधवार को काफी संख्या में फतेहपुर टांडा जीवन वाला के ग्रामीण तहसील मुख्यालय पहुंचे और फतेहपुर में प्रस्तावित स्टोन क्रशर के विरोध में जमकर नारेबाजी की तहसीलदार को ज्ञापन देकर जीवन वाला ग्राम सभा की खुली बैठक में पारित हुए विरोध प्रस्ताव की कॉपी भी सोप तहसील मुख्यालय पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े जाहिद अंजुम याकूब अली और उम्मीद बोरा ने कहा क्षेत्र की कृषि भूमि को किसी भी उद्योग से होने वाली हानि के खिलाफ संघर्ष किया जाएगा।
कहा कि स्टोन क्रशर पूरी तरह से पर्यावरण को प्रभावित करेगा इससे जहां ध्वनि प्रदूषण तो होगा ही साथ ही उड़ने वाली धूल आदि से सांस आदि अन्य बीमारियां होंगी स्थानीय निवासी गुरनाम सिंह ने कहा कि स्टोन क्रेशर पूरी तरह से गांव के लिए हानिकारक है इसलिए पूर्व में ही इसका विरोध किया जा रहा है शासन प्रशासन को चाहिए कि ग्रामीणों की जन भावनाओं के अनुरूप स्टोन प्रेशर की अनुमति को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गुरजीत सिंह लाडी ने कहा कि ग्राम पंचायत की खुली बैठक में विरोध प्रस्ताव पारित करने के बाद अब इसकी अनुमति रद्द करने के लिए संघर्ष किया जाएगा।
प्रदर्शन करने वालों में जरनैल सिंह, दिलीप सिंह, परविंदर सिंह चांद ,रविंद्र सिंह राम, अंकुश पाल समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।