ज्योती यादव, डोईवाला। डोईवाला प्रदेश के शहरी विकास एवं वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण करोड़ों हिंदुओं के आस्था का प्रतीक है इस दिन को लाने के लिए सैकड़ो लोगों ने अपनी कुर्बानी दी है। डोईवाला चौक पर श्री राम मंदिर निर्माण की खुशी में दूध, जलेबी, कचोरी का प्रसाद वितरित किया गया सैकड़ो की संख्या में लोगों ने प्रसाद को ग्रहण कर भगवान श्री राम का गुणगान किया।
इस मौके पर पहुंचे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि 22 जनवरी का दिन इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों से लिख गया है यह दिन उन हजारों सेवकों के बलिदान का प्रतिफल है जो राम मंदिर के निर्माण का सपना देखते हुए इस संसार से विदा हो गए।उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में भी इस दिन को उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाना चाहिए।
संस्कार भारती के अध्यक्ष ईश्वर चंद्र अग्रवाल ने कहा कि 500 वर्षों की गुलामी के बाद राम मंदिर का निर्माण हुआ है जो की एक ऐतिहासिक पल है हर राम भक्त इस दिन को खुशी और उत्साह के साथ मना रहा है।
इस अवसर पर मनुज गुप्ता, इंद्रेश अरोड़ा, संपूर्णानंद थपलियाल, विनय जिंदल, सुरेंद्र बाली, गगन नारंग, रामनिवास अग्रवाल, बॉबी शर्मा, प्रमोद गोयल, अश्विनी गुप्ता, अजय गुप्ता, पंडित रमेश डंडरियाल, धर्मो देवी, कीर्ति अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, सियाराम गिरी, महेश गुप्ता, बेली राम गोयल, आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।