संवाददाता(देहरादून): कोरोना काल में रेलवे की भी रफ्तार थम गई थी। लेकिन, अनलाॅक का दौर शुरू होने के बाद अब रेलवे भी धीरे-धीरे पूरी तरह अनलाॅक की ओर बढ़ रही है। रेलवे ने कई सेवाओं को बहाल कर दिया है। यात्रियों की सबसे पसंदीदा और आरामदायक ट्रेनों में शामिल शताब्दी एक्सप्रेस भी आज से चलने लगेगी।
नई दिल्ली से आने वाली वीआईपी आज करीब 7 महीने बाद देहरादून पहुंचने के बाद आज शाम को ही शताब्दी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय पर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी। रेलवे ने पिछले 15 अक्तूबर से नई दिल्ली-देहरादून के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस के संचालन को हरी झंडी दी थी।
यह ट्रेन दोपहर 12.50 बजे दून और शाम को चार बजकर 55 मिनट पर नई दिल्ली के लिए रवाना होगी। साथ ही मुरादाबाद रेल मंडल ने लिंक एक्सप्रेस, हावड़ा एक्सप्रेस, जनता एक्सप्रेस, इंदौरी एक्सप्रेस और उज्जैनी एक्सप्रेस को भी दीवाली और छठ पर्व के लिए संचालन का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा है।