ज्योती यादव,डोईवाला। नगर पालिका सभागार में आज विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सभी निर्वाचित पार्षदों और अध्यक्ष को विदाई दी गई।
शुक्रवार को नगर पालिका परिषद डोईवाला की अंतिम बोर्ड की विदाई बैठक नगर पालिका सभागार में आयोजित की गई। नगर पालिका डोईवाला की अंतिम बोर्ड बैठक में सभासदों ने वार्डों में हुए विकास कार्यों को लेकर संतोष व्यक्त किया।
नगर पालिका अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल ने सभी के सहयोग को लेकर आभार जताया। उन्होंने कहा कि सबके प्रयासों से ही नगर का अपेक्षित विकास संभव हुआ है। वहीं, बैठक में सभी सभासदों ने अपने पांच वर्षो के अनुभवों को साझा किया।
सभासद गौरव मल्होत्रा ने कहा विकास कार्यों को पूरी प्राथमिकता से कराने का प्रयास किया गया। सभासद राजेश भट्ट ने कहा कि नगर पालिका में शामिल नए क्षेत्रों में शहरीकरण को बढ़ाने के लिए हर स्तर पर काम हुआ है।
अध्यक्ष प्रतिनिधि सागर मनवाल ने कहा कि पालिका के स्टाफ ने दिन रात काम में सहयोग दिया। जिसका नतीजा यह रहा कि कम समय में नगर का अपेक्षित विकास हुआ। अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल ने कहा कि सभी को साथ लेकर विकास कार्यों को कराया गया है, जनता का हमें आशीर्वाद मिलेगा ऐसी कामनाएँ है।
इस दौरान अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी, सभासद मनीष धीमान, ईश्वर सिंह रौथान, बलविंदर सिंह, संदीप नेगी, हिमांशु राणा, सुनीता देवी, गीता खत्री, संगीता डोभाल, रेणु देवी, सुषमा कोठारी, दीपिका नेगी, अब्दुल कादिर, प्रियंका मनवाल, मनीष नेगी, संजय खत्री, अमित कुमार, अवतार सिंह, विनित डोभाल आदि मौजूद रहे।