ज्योति यादव,डोईवाला। सिख धर्म के संस्थापक और सिखों के प्रथम गुरु, गुरुनानक देव साहिब का 554 वा प्रकाशोत्सव प्रेम नगर बाजार गुरुद्वारे में हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से देहरादून से रागी जत्था, रागी मनजीत सिंह और रागी गुरपाल सिंह, डोईवाला रागी जत्था से रागी मलकीत सिंह, गुरुद्वारा लंगर हॉल ऋषिकेश रोड से रागी बृजपाल सिंह ने संगत को गुरुवाणी कथा और शब्द कीर्तन से निहाल किया और साथ गुरुदेव नानक देव साहिब का गुणगान कर उन्हें उनके जन्मदिन पर याद किया।
प्रधान गुरदीप सिंह ने गुरु नानक देव साहिब की विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु नानक देव ने अपना सारा जीवन मानव जाति के कल्याण में लगा दिया, उनके विचार केवल सिख धर्म ही नहीं बल्कि समाज में हर वर्ग को प्रेरणा देते हैं उन्होंने कहा कि संसार को जीतने से पहले स्वयं पहले अपने विकारों पर विजय पाना अति आवश्यक है जब आप खुद के विकारों पर विजय पा लेंगे, आपको सफलता की सीढ़िया से कोई भी नीचे नहीं गिरा पाएगा।
सुरेंद्र सिंह खालसा ने कहा कि मेहनत और सच्चाई से गरीब और जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। इस दौरान आई हुई संगत गुरु के लंगर का प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम में बलवीर सिंह, जसविंदर सिंह, इंद्रजीत सिंह लाड्डी,सुरेंद्र सिंह खालसा, गुरचरण सिंह, हरभजन सिंह, रघुवीर सिंह, लश्कर सिंह, गुरपाल सिंह, गुरु बच्चन सिंह, गुरदीप कौर, अमरजीत सिंह,जसपाल कौर,प्रीतपाल सिंह, हरजीत सिंह, बलविंदर सिंह आदि भारी संख्या में संगत मौजूद रही।