उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

आचरण और सभ्यता मानव की प्रथम पाठशाला है शिक्षा का मंदिर  – प्रेमचंद अग्रवाल          

ज्योती यादव,डोईवाला। डोईवाला रेडिएंट पब्लिक स्कूल का 11वॉ  वार्षिक उत्सव “विरासत ” धूमधाम से बनाया गया।

इस दौरान छात्र छात्राओं ने मराठी,बंगाली, गुजराती, गढ़वाली, कुमाऊनी, राजस्थानी, पंजाबी और देशभक्ति के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्र मुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि विकास नगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान और स्कूल प्रबंधक एडवोकेट रामेश्वर लोधी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर किया,  कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों ने दीप प्रचलित से पहले मुंबई हमले में जान गंवाने वाले लोगों और पुलवामा  हमले में शहीद हुए सैनिको को श्रद्धांजलि अर्पित की।

आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शहरी विकास व वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने प्ले ग्रुप से लेकर 12वीं के जो छात्र छात्राओं स्कूल में प्रथम स्थान पाने वालों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि शिक्षा का मंदिर आचरण और सभ्यता मानव की प्रथम पाठशाला है अच्छी शिक्षा एवं संस्कार जीवन को नया रूप देता है।

 विशिष्ट अतिथि विकास नगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए, उन्होंने बेहतर कार्यक्रम के लिए स्कूल व स्कूल प्रबंधक की  सराहना करते हुए कहा बच्चों में कला एवं प्रतिभा की कमी नहीं है बस इस कला और प्रतिभा को निरंतर निखारने की जरूरत है इसके लिए अभिभावको का भी साथ होना बहुत आवश्यक है।

स्कूल प्रबंधक रामेश्वर लोधी ने कहा कि बच्चों के व्यक्तित्व विकास को ध्यान में रखते हुए स्कूल  गुणवत्ता एवं पूर्ण शिक्षा देने का काम कर रही है ताकि बच्चे आगे चलकर देश के  सफल नागरिक बन सके।

 स्कूल प्रधानाचार्य अजय गुप्ता ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट  प्रस्तुत की,कार्यक्रम का संचालन  संदीप सिंह और  सीमा पाल ने किया।

 कार्यक्रम में पूर्व ब्लॉक प्रमुख नगीना रानी, विद्यालय उप प्रबंधक मनीष नैथानी, पूर्व दायित्वधारी करन बोहरा, मोहित उनियाल,अंकित लोधी, रूपचंद लोधी,अवतार सिंह,सभासद सुनीता सैनी, गौरव मल्होत्रा, माया अधिकारी,संतोष,इस्लाम अहमद ,शिक्षक शिक्षकाये, अभिभावक गण आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0