संवाददाता( देहरादून): देहरादून में जारी अतिक्रमण हटाओ अभियान में अब प्रेम नगर के बाद पलटन बाजार से सटे धमावाला बाजार सराफा मार्केट को भी 24 घंटे की मोहलत दे दी गई है जानकारी के मुताबिक स्थानीय व्यापारी स्थानीय विधायक हाई लेवल पर मिले थे जिसके बाद इन्हें 24 घंटे का समय इससे से दिया गया कि यह स्वता ही अपना उत्क्रमण अगले 24 घंटे में हटा लेंगे यदि 24 घंटे में अतिक्रमण नहीं हटा तो फिर से मशीनों जेसीबी और पूरी ताकत के साथ प्रशासन इस अतिक्रमण को हटाया नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि 24 घंटे का मोहलत मांगा गया है जो कि दे दिया गया है कल बृहस्पतिवार को इंतजार किया जाएगा शुक्रवार तक यदि स्वय ही अतिक्रमण हटा लिया गया तो बहुत बेहतर वरना। शुक्रवार से एक बार फिर से अतिक्रमण हटाने का अभियान पलटन बाजार और उससे सटे इलाकों में जो शेष रह गया था वहां चलेगा।आपको बताते चले कि पलटन बाजार व आसपास आज करीब 140 अतिक्रमण तोड़े गए है।
Related Articles
Social Workers Honored : अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह में वरिष्ठ समाजसेवियों को किया गया सम्मानित
March 14, 2022
Kishore Upadhyay Took Oath In Garhwali : टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने पहले गढ़वाली फिर हिंदी में ली शपथ
March 21, 2022