उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

संयुक्त किसान मोर्चा ने तीन महत्वपूर्ण मांगो क़ो लेकर डोईवाला तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री क़ो भेजा ज्ञापन

ज्योति यादव,डोईवाला। संयुक्त किसान मोर्चे के बैनर तले किसानों नें तहसील मुख्यालय पर जोरदार नारों के साथ प्रदर्शन किया। बृहस्पतिवार को संयुक्त किसान मोर्चा नें डोईवाला एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री क़ो ज्ञापन भेजा।

किसानों ने तीन सूत्रीय मांग क़ो लेकर तहसील प्रांगण में प्रदर्शन किया। उससे पूर्व किसानों ने गन्ना मिल को शीघ्र चलाने एवं गन्ना सेंटरो पर होने वाली घटतौली को रोकने के लिए सेंटरो को कंप्यूटराइज्ड करने तथा प्रत्येक 15 दिन के अंतराल से गन्ना भुगतान करने की मांग सहित कई मांगों को लेकर डोईवाला गन्ना मिल अधिशासी निदेशक को ज्ञापन दिया।

संयुक्त किसान मोर्चे संयोजक ताजेंद्र सिंह ने कहा की गन्ने का नया पैराई सत्र शुरू होने जा रहा है परंतु अभी तक सरकार द्वारा गन्ने का रेट घोषित नहीं किया गया है। उन्होंने कहा की गन्ने का मूल्य 500/– रूपये प्रति क्विंटल घोषित करे सरकार।

किसान नेता बलवीर सिंह व याकूब अली ने कहा की सरकार की प्रस्तावित योजना इंटिग्रेटेड टाउनशिप के खिलाफ चले आंदोलन के बाद सरकार ने किसानों से बातचीत कर योजना क़ो वापस लेने का आश्वासन दिया था परंतु सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकार नें इस योजना पर प्रस्ताव माँगा है, जिसके बाद किसानों मे सरकार के प्रति नाराजगी है।किसान सभा जिला अध्यक्ष दलजीत सिंह ने बताया की हाथी, बंदर, सूअर व अन्य जंगली जानवरों द्वारा किसानों की धान व गन्ने की फसल को बर्बाद किया जा रहा है। किसानों नें कहा कि यदि सरकार अपने वायदे से मुकरी तो किसानों को पुनः आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

प्रदर्शनकारियों को संयुक्त किसान मोर्चे के संयोजक ताजेंद्र सिंह, किसान सभा जिला अध्यक्ष दलजीत सिंह, उपाध्यक्ष बलवीर सिंह, किसान फेडरेशन के ब्लॉक अध्यक्ष उम्मीद बोरा, किसान मोर्चा आरएलडी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र बालियान,एडवोकेट मनोहर सिंह सैनी,किसान यूनियन (टिकेट )के गढ़वाल महामंत्री रणवीर सिंह चौहान,किसान सभा मंडल सचिव याकूब अली, उपाध्यक्ष जाहिद अंजुम,किसान नेता गुरनाम सिंह, एडवोकेट शाकिर हुसैन,एडवोकेट विशाल कुमार,दीपेंद्र सिंह,आदि ने भी संबोधित किया।

प्रदर्शनकारियों में बलवीर सिंह उर्फ बिंदा भाई,सरजीत सिंह, अमरीक सिंह, कमल अरोड़ा,जगजीत सिंह, पूरन सिंह, करनैल सिंह, किशन सिंह, गुरचरण सिंह, प्रेम सिंह पाल,हिम्मत सिंह, मोहन सिंह सहित काफी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0