उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

डोईवाला गन्ना समिति में संयुक्त किसान मोर्चे ने की महत्वपूर्ण बैठक, देखिए पूरी खबर

ज्योति यादव, डोईवाला। 14 अक्टूबर 2023 क़ो संयुक्त किसान मोर्चे के होने वाले राज्यस्तरीय कन्वेशन की तैयारियों क़ो लेकर आज डोईवाला गन्ना सोसाइटी के किसान मोर्चे की एक महत्वपूर्ण बैठक मोर्चे के संयोजक ताजेंद्र सिंह की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई।

जिसमे राज्य केंद्र से संयुक्त किसान मोर्चे के संयोजक गंगाधर नैटियाल विशेष रूप से उपस्थित हुए। बैठक का संचालन किसान सभा मण्डल सचिव याक़ूब अली नें किया।

बैठक की तैयारियों पर चर्चा करते हुए संयुक्त किसान मोर्चे के प्रदेश संयोजक गंगाधर नौटियाल नें कहा कि केंद्र की किसान व मजदूर विरोधी नीतियों और एमएसपी सहित किसानों की अन्य मांगो क़ो लेकर 25 से 27 नवंबर तक देश के हर राज्य की राजधानियो मे सभी मजदूर यूनियन एवं संयुक्त किसान मोर्चे के बैनर तले तीन दिवसीय धरने का आयोजन किया जायेगा जो की उत्तराखण्ड राज्य की राजधानी देहरादून मे भी सम्पन्न कराने के लिये 14 अक्टूबर क़ो राज्य स्तरीय कन्वेशन डोईवाला मे किया जाना है ताकि नवंबर माह मे होने वाले राज्य स्तरीय धरने क़ो सफल बनाया जा सके।

 

बैठक मे मोर्चे की अध्यक्षता करते हुए ताजेंद्र सिंह “ताज “ने कहा कि यह डोईवाला संयुक्त किसान मोर्चा का सौभाग्य है की संयुक्त किसान मोर्चा राज्य स्तरीय कन्वेंशन डोईवाला में होगा। उन्होंने राज्य स्तरीय नेताओं को अश्वस्त करते हुए कहा की डोईवाला में होने वाले कन्वेंशन को हम बेहतर करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा राज्य से आने वाले स भी प्रतिनिधियों का डोईवाला में बेहतरीन स्वागत किया जाएगा।

बैठक को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान सभा के जिला अध्यक्ष दलजीत सिंह ने कहा कि 14 अक्टूबर को होने वाले राज्य कन्वेंशन से उत्तराखंड के साथ-साथ देहरादून और डोईवाला के किसानों को भी मोर्चे को मजबूत करने का मौका मिलेगा।

किसान नेता गौरव चौधरी ने कहा की डोईवाला में होने वाले कन्वेंशन कि हम पुरजोर तैयारी करेंगे और मेहमानों की मेहमान नवाजी में कोई कौर कसर नहीं छोड़ी जाएगी उन्होंने 14 अक्टूबर 2023 को होने वाले कन्वेंशन में भरपूर सहयोग करने का भी भरोसा दिया है। उन्होंने नकरोंदा मे सरकार की योजना STP क़ो लेकर कहा कि वहाँ से आने वाला शिविर का पानी डोईवाला क्षेत्र के किसानों की फसलों के लिए बेहद मुश्किलें पैदा करेगा जिसके लिए हमें आंदोलन करने की आवश्यकता है।

आर एल डी किसान मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष हरेंद्र बालियान एवं रणबीर सिंह चौहान नें कहा कि डोईवाला मे मोर्चे का राज्य कन्वेशन सम्पन्न होने से डोईवाला संयुक्त किसान मोर्चा भी मज़बूत होगा ताकि भविष्य मे किसी भी लड़ाई क़ो लड़ने मे और मज़बूत हो सके। उन्होंने मोर्चे कि एकजुटता पर जोर देते हुए कहा कि सभी क़ो मिलकर किसान मजदूर कि लड़ाई मे बढ़चढ़कर भाग लेना चाहिए।

बैठक क़ो किसान सभा डोईवाला के मण्डल अध्यक्ष बलबीर सिंह, किसान नेता मोहित उनियाल नें कहा की हम सबने मिलकर डोईवाला मे कई आंदोलन लड़े और जीत हासिल की, हमें समझना चाहिए किसान आंदोलन से हर लड़ाई क़ो जीता जा सकता है, उन्होंने कहा डोईवाला मे संयुक्त किसान मोर्चे का राज्य स्तरीय कन्वेशन होना हमारे क्षेत्र के किसानों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।

किसान नेता और कृषक फैडरेशन डोईवाला के अध्यक्ष उमेद बोरा और गन्ना सोसाइटी के अध्यक्ष मनोज नौटियाल नें कहा कि किसानों कि लड़ाई कभी समाप्त नहीं होती, और अलग अलग समय पर हमें आंदोलनों कि जरूरत पड़ती है उन्होंने किसान मोर्चे क़ो मज़बूत करने पर बल दिया और नकरोंदा की लड़ाई क़ो भी पुरजोर तरीके से लड़ने की अपील की।

बैठक क़ो याक़ूब अली,जीतेंद्र कुमार,बलबीर सिंह बिन्दा भाई, प्रेम सिंह, आदि नें भी सम्बोधित कर कन्वेशन क़ो सफल बनाने की अपील की।
बैठक मे हरबंश सिंह, किशन सिंह, पूरण सिंह, जगजीत सिंह, तेजपाल सिंह मोंटी, सुभम कम्बोज,सुरेंद्र नेगी सहित काफ़ी संख्या मे किसान मोर्चे के लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0