ज्योति यादव, डोईवाला। 2 अक्टूबर को नगर कांग्रेस डोईवाला के अध्यक्ष करतार नेगी के नेतृत्व में उत्तराखंड आंदोलनकारी शहीद राजेश नेगी के बलिदान दिवस के मौके पर कोटी अठूरवाला में उनकी प्रतिमा के पास श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी।
नगर अध्यक्ष करतार नेगी ने कहा कि उत्तराखंड प्राप्ति के लिये अपने प्राणो की आहुति देने वाले अमर शहीद राजेश नेगी का बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा नेगी ने सरकार पर उनको उपेक्षित किए जाने का आरोप लगाया।
ज़िला अध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि राजेश नेगी ने पूरे डोईवाला क्षेत्र का नाम रोशन किया है ।
उत्तराखंड आंदोलन कारी मनोज नौटियाल ने कहा कि राजेश नेगी का बलिदान हम सब को याद रखना चाहिए ।
डोईवाला के कांग्रेस विधायक प्रत्याशी गौरव सिंह ने सरकार से राजेश नेगी के नाम से पार्क बनाने की माँग की।
इस मौके पर सागर मनवाल, ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, रानी पोखरी मंडल अध्यक्ष सुमित कुमार,नगर उपाध्यक्ष सुरेंद्र मुँड़ानी,नगर सचिव रोहित नेगी ,नगर महासचिव यशवंत गुसाईं ,लता गुसाईं ,अनिरुद्ध नेगी,लक्ष्मण पटवाल,मनोज पटवाल ,नगर महासचिव आशीष मनवाल,नगर कार्यालय प्रभारी चन्द्रप्रकाश काला ,आशीष राणा ,अजय रावत ,सुभम् काम्बोज,अंकित मनवाल,बालू सजवान,सुमित पटवाल,आदि मौजूद रहे।