ज्योति यादव,डोईवाला। मेरी माटी मेरा देश अभियान के अन्तर्गत वार्ड 01 मिस्सरवाला से अमृत कलश यात्रा का शुभारम्भ किया गया जिसमें स्थानीय नागरिकों ने शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके सपनों को साकार करने का संकल्प लिया। सभासद मनीष धीमान ने कहा कि हमारे देश के वीर सपूतों ने राष्ट्र सुरक्षा के लिए हंसते हंसते अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया उनका बलिदान हरगीज भुलाया नहीं जा सकता।
नगर पालिका परिषद डोईवाला के संयुक्त तत्वाधान में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत वार्ड 01 मिस्सरवाला में सभासभद मनीष धीमान के नेतृत्व में मेरी माटी मेरा देश अभियान के अन्तर्गत अमृत कलश यात्रा का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों ने अपनी-अपनी माटी अमृत कलश में माटी अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये।
सभासद धीमान ने कहा कि राष्ट्र को अंग्रेजी हुकुमत से आजादी दिलाने के लिए लाखों की संख्या में वीरों ने अपना बलिदान दिया है साथ ही राष्ट्र की सुरक्षा के लिए भी हमारी सेना के जवानों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया है जिनके बलिदान को हरगीज भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि जरूरत पड़ने पर हमें भी राष्ट्र सुरक्षा और के राष्ट्र के विकास में अपना हर संभव सहयोग देना चाहिए।
एस.आई. सचिन रावत ने कहा कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय नागरिक अपने बच्चों को वीर शहीदों की गाथा से परिचित कराकर उन्हें राष्ट्र प्रेम के प्रति प्रेरित करने का कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों ने भारत को विकास राष्ट्र बनाने के लिए सरकार द्वारा लागू की गई नितियों में सहयोग करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में श्रीमति बाला देवी, श्रीमति पूनम कालरा, श्रीमति सुदेश देवी, श्रीमति राखी, श्रीमति निर्मला, नगर पालिका सुपरवाईजर सुरेन्द्र कुमार, नीरज कुमार, अमित, प्रवीन, अजय, सूरज, सिद्धार्थ सजवाण, शिवा, श्रीमति पूनम, श्रीमति शीतल आदि उपस्थित थे।