उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

डोईवाला–मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी नें बढ़ती मंहगाई व बेरोजगारी खिलाफ डोईवाला तहसील में प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल क़ो भेजा ज्ञापन।

ज्योति यादव,डोईवाला। बेहताशा बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी एवं आपदा से प्रभावितों क़ो राहत देने आदि की मांग क़ो लेकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी नें डोईवाला तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय राज्यपाल क़ो भेजा ज्ञापन।

प्रदर्शनकारियों क़ो सम्बोधित करते हुए माकपा के जिला सचिव राजेंद्र पुरोहित नें कहा कि पुरे देश की भांति उत्तराखण्ड प्रदेश मे भी खाद्य पदार्थो सहित सभी वस्तुओं के दाम चरम सीमा पर है, पढ़ा लिखा नौजवान बेरोजगारी के चलते सड़कों पर घूम रहा है लेकिन प्रदेश सरकार क़ो कोई सुध नहीं है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ग़रीबी क़ो दूर करने,बढ़ती मंहगाई क़ो कम करने और बेरोजगार युवकों क़ो रोजगार देने के नाम से चुनाव मे वोट लेकर सत्ता मे पहुंची लेकिन ग़रीबी तों दूर गरीबों क़ो ही हटाना शुरू कर दिया और अतिक्रमण के नाम पर उनके घरों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें बेघर करने पर लगी हैं।

पार्टी के जिला सचिव मंडल के सदस्य कृष्ण गुनियाल नें अपने सम्बोधन मे कहा कि ज़ब से वर्तमान सरकार सत्ता मे आयी प्रदेश मे अलग तरह की राजनीती शुरू हो गयी। कभी लैंड जिहाद के नाम से कभी लव जिहाद तों कभी धार्मिक भेदभाव के नाम पर प्रदेश मे नफ़रत का माहौल बना दिया गया। जिसके परिणाम स्वरूप प्रदेश मे पुरोला से लेकर विकास नगर, सभावाला,और रामपुर जैसी घटनाएं हुई जो बेहद दुर्भाग्य पूर्ण है। उन्होंने कहा विकास नफ़रत से नहीं जनता की समस्याओ के समाधान से होगा।
ऐसी घटनाएं दोबारा न हो सरकार क़ो इस पर ध्यान देना चाहिए।

माकपा जिला कमेटी सदस्य याक़ूब अली नें सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस वर्ष प्रदेश मे भारी वर्षा के कारण आयी आपदा मे काफ़ी लोग प्रभावित हुए है जिसमे काफ़ी मकान और भूमि कटाव से जमीने बह गयी उनको राहत की बहुत आवश्यकता है ऐसे लोगों क़ो चिन्हित कर हर सम्भव उनकी मदद की जाये तथा भूमि कटाव क़ो रोकने के लिये सोंग, सुसवा एवं जाखन नदी पर जहाँ भूमि कटाव हुआ है वहाँ अबिलम्ब पुस्ते लगाए जाये। उन्होंने कहा सरकारी अथवा ग्राम समाज की भूमि पर रहने वाले लोगों क़ो नियमित कर सरकार उनको मालिकाना हक दें तथा अतिक्रमण के नाम पर गरीबों क़ो उजाड़ना बंद करें।

प्रदर्शनकारियों क़ो सम्बोधित करते हुए ज़ाहिद अंजुम और प्रेम सिंह नें कहा कि मनरेगा योजना के अंतर्गत मजदूरों के लिए कम से कम 200 दिन का रोजगार मुहय्या कराते हुए सरकार क़ो उन मजदूरों कि मजदूरी कम से कम 600/ प्रति दिन करनी चाहिए ताकि काम करने वाले मजदूरों क़ो बढ़ती मंहगाई का सामना न करना पड़े।

प्रदर्शनकारियों मे मुहम्मद इकराम, ज्योति गुरुंग, रानी देवी, जगिरी राम, ज्ञापन देने वालों मे मुख्य रूप से सत्य प्रकाश, साधु राम,सर्वेश, बसन्ति देवी,दरसो देवी,जगिरी लाल, शहाबुद्दीन, दिनेश क्षेत्री सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0