ज्योति यादव,डोईवाला। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय महाविद्यालय डोईवाला तथा द्रोणाचार्य अनमैंड एयरोस्पेस इन्नोवेशंस के बीच एक एम ओ यू पर हस्ताक्षर किए गए। इस एम ओ यू के अनुसार महाविद्यालय द्रोणाचार्य एयरोस्पेस इन्नोवेशंस को आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएगा, जिसका उपयोग छात्रों को ड्रोन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र प्रशिक्षण देने के लिए किया जाएगा।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डी.सी. नैनवाल ने बताया कि ड्रोन टेक्नोलॉजी आज के समय की उभरती हुई टेक्नोलॉजी है जिसमें उन्नत प्रशिक्षण प्राप्त कर छात्र स्वरोजगार प्राप्त कर सकते हैं। कई कंपनियों को भी स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षित कर्मियों की आवश्यकता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इसके माध्यम से महाविद्यालय के छात्र तथा अन्य स्थानीय युवा भी लाभान्वित हो सकेंगे।
एमओयू में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डी सी नैनवाल व द्रोणाचार्य एयरोस्पेस इन्नोवेशंस की अध्यक्ष शिवानी ने हस्ताक्षर किए।
इस अवसर पर प्रोफेसर संतोष वर्मा ,डॉ राखी पंचोला ,भौतिक विज्ञान विभाग के प्रभारी एन के नैथानी और डॉ कुंवर उपस्थित रहे।