ज्योति यादव,डोईवाला। रानीपोखरी स्थित स्वर्गीय राजेंद्र शाह इंटर कॉलेज में नेशनल कैडेट कोर की 29 यूके बटालियन के लिए छात्र- छात्राओं का आज चयन किया गया।
चयन प्रक्रिया में सूबेदार जगमोहन सिंह व हवलदार कयूम अहमद ने छात्र-छात्राओं की शारीरिक फिटनेस की जांच करते हुए बच्चों का चयन किया।
प्रथम व द्वितीय वर्ष के कुल 50 कैडेट का चयन हुआ।
राजेंद्र शाह व राजकीय इंटर कॉलेज रानीपोखरी कि लेफ्टिनेंट सुनीता ने बताया कि एनसीसी के अंतर्गत बच्चों का शारीरिक व बौद्धिक विकास का प्रशिक्षण दिया जाता है, एनसीसी के कैडेट आगे जाकर सेना में भर्ती होकर देश की सेवा में अहम भूमिका निभाते हैं हर कार्य में निपुण और दक्ष बनाने के लिए एनसीसी के कैडेट को आत्मनिर्भर और स्वावलंबन के सभी गुर सिखाए जाते हैं।
वही एनसीसी कैडेट प्रियांशी बताती है कि जिस तरह से देश में लड़कियों व महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ रही हैं एनसीसी के अंतर्गत हम आत्मरक्षा करना और देश की सेवा करना सीखते हैं।
इस दौरान लेफ्टिनेंट व ट्रेनर सुनीता, सूबेदार जगमोहन सिंह, हवलदार कयूम अहमद, सीनियर एनसीसी कैडेट अदीप सिंह,सीनियर एनसीसी कैडेट प्रियांशी वह एनसीसी के कई छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।