रायपुर पुलिस ने शराब तस्करों के विरूद्ध चलाया अभियान, अलग-अलग स्थानों से 02 शराब तस्करों को 05 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ किया गिरफ्तार, परिवहन में प्रयुक्त 02 स्कूटी को क्या सीज़ ।*
**श्रीमान पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून* द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अपराध नियन्त्रण, अवैध शराब तस्करी करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है।
उक्त आदेश के अनुपालन में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी महोदय* के निकट मार्गदर्शन व पर्यवेक्षण में थाना रायपुर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।
उक्त आदेश के क्रम में दिनांक 3.8.2023 को थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा अवैध शराब की तस्करी व बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु थाना स्तर पर दो पुलिस टीमें गठित कर प्रभावी कार्रवाई हेतु क्षेत्र में रवाना की गई।
प्रथम पुलिस टीम द्वारा खलंगा तिराहा के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहनो की चैकिंग शुरू की गई। चैकिंग के दौरान एक स्कूटी को चेक करने पर स्कूटी चालक अनमोल द्वारा स्कूटी में 02 पेटी अंग्रेजी शराब परिवहन कर तस्करी हेतु ले जाना पाया गया। चलो को आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार किया गया। द्वितीय पुलिस टीम द्वारा CQAI तिराहा पर संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान स्कूटी चालक राकेश को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 03 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई । दोनों अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर अलग-अलग आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किए गए । दोनों के कब्जे से परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी को सीज़ किया गया । दोनों अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में शराब तस्करी कर शराब को रायपुर क्षेत्र में बेचने हेतु लाया जाना स्वीकार किया गया । अभियुक्त गणों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । अभियान लगातार जारी है।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
*=============*
1.अनमोल सिंह पुत्र रणधीर सिंह निवासी गुरुद्वारा वाली गली पटेल नगर उम्र 21 वर्ष
2-राकेश पुत्र चिंटू निवासी गांधीग्राम थाना पटेल नगर उम्र 24 वर्ष