उत्तराखंडगढ़वालदेहरादूनलाइव खबरें
देहरादून अलर्ट: राजधानी में अतिक्रमण हटाया जाना शुरू
संवाददाता(देहरादून) : राजधानी देहरादून में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू हो गया है।राजपुर रोड पर सर्वे ऑफ इंडिया की दीवार तोड़े जाने से लेकर मसूरी डाइवर्जन पर पुलिस बूथ भी अभियान की चपेट में आ गया है।रिंग रोड बाई पास पर भी टीमो ने अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है।
अभी तक की जानकारी के मुताबिक कही से कोई बड़ा विरोध जनता या किसी दल का नही दिखा है।प्रेमनगर बाज़ार की संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी सिटी श्वेता चौबे स्वय प्रेमनगर बाजार पहुंची है।