ज्योति यादव,डोईवाला। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का 9वा संस्करण आज नगर के कई स्थानों पर योगा करके योग दिवस मनाया गया, योग दिवस संयोजक भाजपा जिला मंत्री दिनेश सजवान के नेतृत्व में चले कार्यक्रम में आशीर्वाद वाटिका में योग दिवस में शामिल हुए।
डोईवाला विधायक ब्रज भूषण गैरोला ने कहा कि योग का मानव जीवन में अहम योगदान है योग करके ना सिर्फ शरीर को फिट रखता है बल्कि योग आंतरिक शक्ति और व्यक्तित्व विकास का मार्ग प्रदान करता है रेडिएंट पब्लिक स्कूल में योग दिवस मनाया गया।
जिसमें पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी ने कहा कि आज हम यहां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए एकत्रित हुए है यह एक ऐसा दिन है जो उस प्राचीन प्रथा को समर्पित है जिसने दुनिया भर के लाखों लोगों के लिए सद्भाव और कल्याण लाने के लिए सीमाओं को पार कर लिया है योग को अपनाने के लिए सभी लोग एक साथ आये है भारत मे ऋषि मुनि भी खुद को फिट रखने के लिए योग का सहारा लेते थे।
अग्रवाल धर्मशाला पंडित रमेश डंडरियाल ने बताया कि पंचांग के अनुसार 21 जून को उत्तरी गोलार्द्ध का सबसे लंबा दिन होता है जिसे ग्रीष्म सक्रांति कहते हैं ग्रीष्म सक्रांति के बाद सूर्य दक्षिणायन होता है दक्षिणायन होने पर सूर्य का तेज कम हो जाता है जिससे वातावरण अशुद्ध हो जाता है कीटाणु उत्पन्न होने लगते हैं रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है ऐसे में आध्यात्मिक सिद्धियों को प्राप्त करने और तन- मन को स्वस्थ रखने के लिए हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाते हैं।
कार्यक्रम में पूर्व राज्य मंत्री करन बोहरा, जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल, संस्कार भारती नगर अध्यक्ष ईश्वर चंद्र अग्रवाल मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, एडवोकेट रामेश्वर लोधी, जिला मंत्री उषा कोठारी प्रधानाचार्य अजय गुप्ता, मनीष नैथानी, आरती लखेड़ा ,सरिता गुसाई, अनुराग मिश्रा, सम्पूर्णानंद थपलियाल, सुभाष कृषाली,दीवान सिंह रावत, प्रशांत बलोदी आदेश पवार,सुंदर लोधी, रिद्धि लोधी गणेश रावत कृष्णा तड़ियाल आदि उपस्थित रहे।