उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

रानीपोखरी में प्रस्तावित लॉ विश्वविद्यालय को कुमाऊँ स्थानांतरित करने के खिलाफ डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

ज्योति यादव,डोईवाला। आज डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस अध्य्क्ष महेंद्र स्वरूप भट्ट द्वारा कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ रानीपोखरी,भट्ट नगरी स्थित लॉ विश्वविद्यालय के लिए प्रस्तावित स्थल पर प्रदर्शन किया गया ।

परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के रानीपोखरी में प्रस्तावित लॉ विश्वविद्यालय के लिए करीब 14 एकड़ भूमि आवंटित की गई थी । उपयुक्त जगह पर 2019 में शिलान्यास किया गया मगर पिछले सालों में एक ईंट तक नही रखी गई है । मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है कि इस विश्वविद्यालय को उधमसिंहनगर स्थानांतरित करने की तैयारी चल रही है ।

 

रानीपोखरी व डोईवाला क्षेत्र की जनता के साथ भाजपा सरकार ने धोखा किया है । चुनाव से पहले बड़ी योजनाएं लाई जाती है और बाद में उन योजनाओं पर पानी फेर दिया जाता है । रानीपोखरी में लॉ विश्वविद्यालय खुलने से क्षेत्र का विकास व गढ़वाल के छात्रों को उचित शिक्षा मिलती । पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के डोईवाला विधायक रहते हुए ऐसी ही कई लुभावनी योजनाएं लाई गई थी जिनमे बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है । ऐसी ही एक योजना सूर्यधार बांध की है जिसमे करोडों का भ्रष्टाचार हुआ है व रानीपोखरी व अन्य ग्रामीण क्षेत्र की जनता को सिंचाई का पानी नही मिल पा रहा है ।

 

डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र स्वरूप भट्ट व डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह करतार नेगी ने कहा कि
एक योजना रेशम विभाग,रानीपोखरी की ज़मीन से फैशन प्रौद्योगिकी के राष्ट्रीय संस्थान की भी घोषणा की गई जिसका कोई कार्य शुरू नही हुआ है । क्षेत्रीय विद्यायक द्वारा भी डोईवाला क्षेत्र की अनदेखी की जा रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है । विश्वविद्यालय रानीपोखरी क्षेत्र से स्थानांतरित किया गया तो कांग्रेस संगठन द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा ।
मौके पर परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र स्वरूप भट्ट,डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह करतार नेगी,नरेंद्र चौहान,योगीश पुंडीर,राजेन्द्र सजवाण,ऋषि चौहान,बीरबल सिंह रावत,हरीश सती,अनिल रावत,चतर सिंह रावत,देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी,कुंवर सिंह रावत,विनोद रावत,लखीराम झड़ियाल,जय प्रकाश तिवारी,चंद्र सिंह पंवार,अजय गैरोला, तेजपाल सिंह मोंटी,शुभम काम्बोज, आदि उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0