ज्योति यादव,डोईवाला। शनिवार शाम करीब तीन बजे दिल्ली के चार युवक भानियावाला की तरफ से कार द्वारा ऋषिकेश जा रहे थे। पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर वन गुर्जर अपने मवेसियों को पानी पिलाने के लिए ला रहे थे। तभी मुख्य मार्ग पर युवकों की कार वन गुर्जरों की एक गाय से टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि टक्कर लगने से गाय की मौके पर ही मौत हो गई और गाड़ी आगे से पिचक गई। जिसके बाद उधर से जा रही दो युवतियों ने कुछ अन्य लोगों की मदद से मौके से भाग रहे कार चालक को रोका। और चारों युवकों को पुलिस चौकी लाया गया। युवकों की गाड़ी में बियर की पेटी मौजूद थी जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि युवक नशे में रहे होंगे।
सूचना पाकर वीएचपी जिला सहमंत्री सतबीर मखलोगा और भाजपा कार्यकर्ता सुबोध नौटियाल भी मौके पर पहुंचे। कुछ देर तक पुलिस चौकी में कहासुनी होती रही। जिसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया।